Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, October 1, 2022

ग्राम खेल समिति जिला पुलिस कबीरधाम के द्वारा कबड्डी खेल महोत्सव का आयोजन



दिनांक-01.10.2022

ग्राम खेल समिति जिला पुलिस कबीरधाम के द्वारा कबड्डी खेल महोत्सव का आयोजन 

400 से अधिक वनांचल ग्रामो में एक साथ होगा प्रतियोगिता का आयोजन   


वनांचल क्षेत्र के बच्चे बूढ़े महिलाएं और जवान पुलिस ग्राम खेल समिति के माध्यम से दिनांक-02.10.2022 को अपने अपने गांँव में खेलेंगे कबड्डी का खेल।


कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के वनांचल क्षेत्र में निवासरत बच्चे, बूढ़े और महिलाओं तथा जवानों को ग्राम खेल समिति के माध्यम से सीधे पुलिस से जोड़कर क्षेत्र में छुपे हुये उन प्रतिभावान युवक-युवती एवं बालक बालिकाओं तथा वृद्धजनों को एक मंच प्रदान करना है। जिसके माध्यम से उन्हें उनकी प्रतिभा से एक नया मंच प्राप्त हो सके और उनमें छुपी हुई प्रतिभा को गांँव से शहर तथा शहर से राज्य व राज्य से राष्ट्र के किसी बड़े मंच तक पहुंचा जा सके जिसके उद्देश्य से पुलिस ग्राम खेल समिति का गठन किया गया है। उक्त ग्राम खेल समिति में कुल 400 से अधिक ग्रामवासी जुड़ चुके हैं, एवं अन्य ग्राम के लोगो को भी उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने आग्रह किया गया है, जो ग्राम खेल समिति के सदस्य नहीं है

कबीरधाम पुलिस के द्वारा पुलिस और आम जनों के आपसी संबंध को मजबूत कर असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने तथा गांँव में छुपे हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस ग्राम के समिति का गठन किया गया है। जिसमें लगातार ग्राम वासियों के द्वारा अपने अपने गांँव को ग्राम से समिति से जोड़ने के लिये थानों में कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है, तथा जो आवेदन लिखने में सक्षम नहीं है, वे स्वयं आकर ग्राम के समिति में जुड़ने का प्रस्ताव रख रहे हैं, जिन्हें निराश ना करते हुये लगातार ग्राम खेल समिति का गठन किया जा रहा है। जिसमें वनांचल क्षेत्र के 400 से अधिक ग्राम पुलिस ग्राम खेल समिति में शामिल हो चुके हैं। जो दिनांक-02.10.2022 को अपने अपने गांँव में कबड्डी का खेल खेलेंगे जिसके पश्चात उन टीमों का थाने स्तर पर मैच कराया जाएगा तथा थाने स्तर पर जो टीम विजई होगी, ऐसे दो-दो टीमों को जिला स्तर पर मैच कराया जाएगा तथा उसमें जीतने वाले दो टीम पुलिस अधीक्षक की टीम होगी जिसे जिले एवं जिले से बाहर होने वाले खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु भेजने रहने खाने आदि की संपूर्ण व्यवस्था कबीरधाम पुलिस द्वारा कराया जायेगा, इस प्रतियोगिता को आयोजित करने सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है तथा ग्रामवासियो की ओर से प्रत्येक ग्रामो से एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और एक आयोजन पर्यवेक्षक और सभी ग्रामो में प्रत्येक पांच ग्राम में एक पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है, आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्रामवासियो से विशेष सहयोग माँगा गया है, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील की गई है की 400 ग्रामो के अतिरिक्त ग्राम जिनमे खेल समिति का गठन नहीं हुआ है वो भी इस कबड्डी खेल महोत्सव में शामिल होकर अपने ग्राम में निर्धारित अवधि दिनांक 02.10.2022 के प्रातः 08:00 बजे से 03:00 बजे तक कबड्डी प्रतियोगिता कराकर इस महोत्सव का सहभागी बने, इस महोत्सव में सहभागी होने पर प्रत्येक ग्रामो को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad