सी एन आई न्यूज़ पलारी से खिलेद सेन की रिपोर्ट
नगर पंचायत पलारी--अंचल दीप पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई दीपावली पर लोगों ने गले मिलकर और सोशलमीडिया के माध्यम से शुभकामनाएँ प्रेषित
की वही बुधवार को नगर सहित अंचल में गोरा - गोरी की विधि गत पूजा अर्चना की गई
पलारी नगर में तकरीबन 16 जगहों पर गोरी गोरा (शिव- पार्वती) स्थापित की गई थी वार्ड क्रमांक 15 से होते हुए बाल समुद्र रोड के बाद बाजार रोड होते हुए गांधी चौक ठाकुर देव चौक महामाया चौक के बाद चमरी तालाब में शिव पार्वती की प्रतिमा को नगर के चमरी तालाब में विसर्जन किया गया यात्रा के दौरान लोगों ने घर के पास शिव पार्वती की पूजा-अर्चना की और बैगा के द्वारा सोटे भी खाए
यात्रा के दौरान ऐतिहासिक भीड़ रही पर्व को देखते हुए पुलिस द्वारा चाक चौबंद वयवस्था रही वही नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा जी व परिवार ने गोरी- गोरा की पूजा अर्चना की और नगर में खुशहाली की कामना की बुधवार को अंचल में गोवर्धन पूजा पर गौ माता को खिचड़ी का भोग लगाया गया यादव समाज द्वारा पारपंरिक वेशभूषा में नित्य करते गोपालकों के घर जाकर मोर पंख से बनीं माला (सोहइ) गो माता को पहनाई गयी यादव समाज द्वारा दोहा के माध्यम से घर धन धान्य से भरा रहे ऐसा आशीर्वाद दिया गया वही नगर में शाम साहडा देवता के समीप यादव समाज द्वारा गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बना कर पुजा अर्चना के पश्चात गोबर की गोवर्धन पर्वत को गो माता के खुरों रोते हुए पार कराया गया नगर वासियों ने एक -दुसरो को गोबर का तिलक लगाकर गोवर्धन पूजा की बधाई दी गई
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.