रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा छुरिया
दिवंगत छात्रा के पिता को शिक्षकों ने प्रदान की ग्यारह हजार सांत्वना राशि
दूसरी कक्षा की मासूम छात्रा की निधन से ग्राम में छायी मातम
छुरिया(फोटो) छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष एवं समाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुरेटी दिलेर के सेवाभावी पहल एवं प्रेरणा से प्रेरित होकर कल्लूबंजारी संकुल आश्रित शालाओं के शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं मूलचंद मंडावी,मुरारी झोड़े, जोगेश्वर लाहोत्रे ,दिनेश कुरेटी एवं नेतराम पटेल ने शासकीय प्राथमिक शाला दामाबंजारी के सर्पदंश से दिवंगत हुए छात्रा कु.नयन ताम्रकार के पिताजी शिवा ताम्रकार से मुलाकात कर मृतक छात्रा के प्रति संवेदना प्रकट कर ढांढस बंधाया तथा सेवा भावी शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा स्वेच्छा से दी गयी ग्यारह हजार आठ सौ रूपये नगद सांत्वना राशि प्रदान कर आर्थिक सहायता की तथा शोकाकुल परिवार के दुख में सहभागी बने।
प्राथमिक शाला दामाबंजारी के प्रधानपाठक एवं कल्लूबंजारी के संकुल समन्वयक मूलचंद मंडावी ने बताया कि कक्षा दूसरी की होनहार सात वर्षीय मासूम छात्रा कु.नयन ताम्रकार का अपने पिताजी शिवा ताम्रकार के साथ खेत जाते समय सर्पदंश पश्चात इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया।
दिवंगत छात्रा कु. नयन ताम्रकार के पिताजी शिवा ताम्रकार ने रोते हुए बताया कि सर्प ने पिता-पुत्री दोनों को डसा था मेरी बेटी छोटी होने के कारण सर्पदंश के जहर को सहन नहीं कर पायी एवं इलाज के दौरान काल के मुंह में समा गयी।मेरी बेटी की पढ़ाई एवं व्यावहार बहुत अच्छी थी।उनके निधन से दीपावली जैसे उत्सव के समय में परिवार, शाला एवं ग्राम में मातम छाया हुआ है।
कल्लूबंजारी संकुल के शिक्षकों के इस मानवीय पहल एवं सेवा भावना का अंचल के ग्रामीणों ने प्रसंशा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किये हैं। दिवंगत छात्रा के परिजन को आर्थिक सहायता करने वाले सेवाभावी शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में प्रधानपाठक रविकांत वर्मा,एम.के.झोड़े,बी.के.साहू,जी.के.खिलोरिया,संजीव ध्रुर्वे,गीता कन्नौजे,फगवा सिन्हा,लिखूराम साहू,पुष्पा सिन्हा,फगनू पिस्दा, दिनेश कुरेटी दिलेर ,मूलचंद मंडावी,बैजन्ती हमराज,षटवदन कुमार साहू, जोगेश्वर लाहोत्रे, गौतरहीन कुंजाम, यु.एस.मंडावी,हीरालाल साहू,एस.के.नेताम,प्रफुल्ल झा,सुन्दर साहू,विशेष भावते,जितेन्द्र सांग,हितेश साहू,ए.आर.साहू,दिनेश्वरी सोनकर,नारद सहारे,जगन्नाथ नेताम,चुम्मन लाल भुआर्य, तिलक राम बढ़ई,शोभराय कार्ते,के.आर.साहू एवं नेतराम पटेल सामिल हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.