कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न...।
आमजनों की आवश्यकताओं का हो त्वरित समाधान, फील्ड विजिट कर सभी कार्यों की भौतिक सत्यापित रिपोर्ट प्रस्तुत करें..
कोरिया कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत शालाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा अन्य केन्द्रों में रनिंग वाटर कनेक्शन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री लंगेह ने समूह जलप्रदाय योजनांतर्गत रेट्रोफिटिंग में सम्मिलित ग्राम तथा एकल ग्राम की जानकारी ली।
बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी जनपद पंचायत के सीईओ को ग्राम पंचायतों में जाकर रनिंग वाटर के कार्यों का सत्यापन कर आगामी बुधवार तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा तथा सभी सम्बन्धित विभागों को किए गए कार्यों की जानकारी तथा प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफी सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के ऐसे क्षेत्रों का चयन कर, जहां पानी की समस्या है, निराकरण हेतु कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने कहा कि आमजनों की समस्या का निराकरण शीघ्र अतिशीघ्र हो, शिकायतों के निराकरण में देरी ना करें। सभी उपयंत्री किए गए कार्यों की जांच कर व्यवस्था सुधारें, कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री लंगेह ने ग्राम स्तर की समिति द्वारा गांवों में जाकर लोगों को जल संरक्षण हेतु जागरूक करने का कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट
कोरिया, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.