अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:- कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिले में खनिज विभाग द्वारा सिमगा तहसील अंतर्गत सुहेला क्षेत्र में एवं कसडोल तहसील अंतर्गत गिधौरी क्षेत्र में अवैध परिवहन करते हुए 12 वाहनों को जप्त किया गया है जिसमें 6 हाईवा एवं 6 ट्रैक्टर शामिल है जिला खनिज अधिकारी के के बंजारे के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई किया गया है खनिज अधिकारी बंजारे ने बताया की उक्त वाहनो में 3 हाइवा एवं 1ट्रैक्टर में रेत,3 हाइवा एवं 5 ट्रैक्टर में गिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था उक्त अवैध परिवहन हो रहे वाहनो से लगभग 2 लाख 50 हजार जुर्माने की वसूली खनिज विभाग के द्वारा की जायेगी सभी वाहनों को जब्त कर निकट थाना में सुपुर्दगी में रखा गया है उक्त कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है की कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में रेत सहित अन्य अवैध कारोबार के मामले में अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं बंजारे ने कहा है कि ऐसी कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेंगी अवैध रेत खनन एवं मरुम, चुनापत्थर उत्खनन करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है और ऐसे अवैध धंधे एवं परिवहन करते पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.