बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दशहरा उत्सव - पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:- ग्राम पीसीद में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव के कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उन्होंने सर्वप्रथम भगवान श्री रामचंद्र जी माता जानकी जी एवं लक्ष्मण जी हनुमान जी का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की।
उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को मुख्य अतिथि केआसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा भारत में एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है यह बुराई पर अच्छाई की जीत को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है।
यह हिंदू परंपराओं में सबसे लंबे त्योहारों में से एक है। दशहरे की रस्में और प्रथाएं एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में भिन्न होती हैं। कुछ स्थानों पर, यह एक दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम है, जबकि अन्य में, यह दस दिनों तक चलता है। आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के मंत्री श्रीमती श्याम बाई साहू, जिला मंत्री श्री राजकुमार साहू,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार जायसवाल, भाजपा मंडल कसडोल के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार पटेल, महामंत्री डॉ सुदीप मानिकपुरी, श्री रामचंद्र ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य श्री नवीन मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि श्री संतोष वैष्णव, जनपद पंचायत सदस्य श्री ईश्वर पटेल, पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवचरण पटेल, श्री राम नारायण पटेल, श्री भागवत पटेल,ग्राम के सरपंच श्रीमती आसमती कवर श्री इतवारी कवर, उपसरपंच श्री दिनेश कुमार देवांगन सहित भारी संख्या में ग्रामवासीगण उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.