रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा
स्थान छुरिया छत्तीसगढ़
आरक्षण की बहाली के लिए आदिवासी समाज ने किया नेशनल हाईवे जाम
बडी संख्या में शामिल हुए आदिवासी समाज के लोग
सांसद मोहन मंडावी ने कहा आरक्षण को लेकर जारी रहेगा सघर्ष ।।
32%आरक्षण की बहाली के लिए आदिवासी जनजाति समुदाय सड़क से सदन की लड़ाई के लिए दुर्ग संभाग के दुर्ग ,बालोद, कवर्धा, राजनांदगांव ,मोहला मानपुर , खैरागढ़ जिले के हजारों जनजाति मोर्चा ने चिचोला राष्ट्रीय राजमार्ग को चक्का जाम कर सरकार को चेतावनी दिए हैं कि हम चुप नही बैठेगे ।
मुख्य वक्ता श्री मोहन मण्डावी ,सांसद कांकेर श्री राजेन्द्र कुमार राय पूर्व विधायक, श्री संजीव शाह पूर्व विधायक ,श्रीमती पिंकी ध्रुव श्री देवलाल ठाकुर जिलापंचायत सदस्य श्रीमती ललिता कंवर श्रीमती राधिका अंधरे श्री नरसिंह भण्डारी जिलापंचायत सदस्य आयोजन प्रभारी एम0 डी0 ठाकुर नीलकण्ठ जी टेकराम जी आत्माराम जी भरत वर्मा जी चन्द्रिका डड़सेना जी रवींद्र वैष्णव बोधिराम जी और बड़ी संख्या में सभी जिले के पदादिकारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम सफल रहा ।पूरे जिले में चर्चा का विषय रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.