CNI NEWS- बेलगहना से अविनाश मिश्रा -जेल में बंद बंदी द्वारा अभिरक्षा काल में प्रार्थी को दी जा रही है धमकी-
ग्राम - मोहदा थाना रतनपुर निवासी अरविन्द जयसवाल द्वारा रतनपुर में सीमांकन के समय प्रार्थी निरंजन सिंह
क्षत्रिय के साथ झूमा झटकी और मार पिटाई हुयी थी ! जिस पर निरंजन सिंह क्षत्रिय को गंभीर चोट लगी थी ! डॉक्टरी मुलायजा में निरंजन सिंह क्षत्रिय को गंभीर चोट लगने की पुष्टि की गयी थी ! उक्त गंभीर प्रकरण को देखते हुए 294 506 323 307 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था !
उक्त सम्बन्ध में आज आवेदक के द्वारा थाना प्रभारी रतनपुर और जेल अधीक्षक को लिखित में शिकायत दी गयी है की आरोपी अरविन्द जयसवाल द्वारा लगातार 8889364986 मोबाइल नंबर से लगातार फोन लगाकर लंबित प्रकरण में समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है ! अब देखने की बात यह है की यदि आरोपी बीमार है तो वह आवेदक को काल के माध्यम से दबाव क्यों बना रहा है ! अभिरक्षा काल में आरोपियों को मोबाइल की सुविधा कहां से प्रदान की जा रही है! कब तक अपराधी बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती रहेंगे ! और यदि अपराधी को ऐसा संरक्छण या खुली छुट मिलती रहेगी तो प्रार्थी कब तक सुरक्षित रहेंगे ! इस प्रकार की घटना जेल प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल खड़ा करता है !
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.