रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा
स्थान छुरिया छतीसगढ
*नगर में धूमधाम से मनाया गया जश्ने आमदे रसूल ईद मिलादुन्नबी*
छुरिया-हजरत मोहम्मद पैगम्बर साहब का जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी का पर्व मुस्लिम समाज द्वारा छुरिया नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा नगर में शानो शौकत के साथ जुलूस निकाला गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ निकाला गया जुलूस नगर में आकर्षण का केन्द्र रहा। इस अवसर पर मुस्लिम समाज ने नगर में एकता व भाईचारा का संदेश दिया। जुलूस का हर वर्ग द्वारा नगर में जगह जगह स्वागत किया गया।हर चौक चौराहों मे शरबत,पानी,नास्ता का व्यस्था भी किया गया।जुलूस मे छुरिया पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मौजूद रही।
ईद मिलादुन्नबी पर्व के मुबारक अवसर पर मुस्लिम जमात ने स्थानीय जामा मस्जिद में परचम कुसाई की रस्म अदा की। इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने एक दुसरे से गले लगकर ईद का मुबारकबाद दिया।मस्जिद मे ईमाम साहब ने देश मे भाईचारा व अमनचैन के लिए दुआ भी मांगी गई।
*जुलूस का नगर में जगह जगह हुआ स्वागत*
मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर निकाली गई जुलूस का नगर में जगह जगह स्वागत हुआ। समाजसेवी मनोज सिन्हा ने अपने निवास के सामने जुलूस का स्वागत किया। नगर भ्रमण के दौरान जुलूस का रास्ते भर सर्व समाज के लोगो ने जुलूस का स्वागत किया। स्वागत के दौरान नगरवासियो ने मुस्लिम भाईयो का मुह मीठा कर बधाइयां दी।
*युवाओं में दिखा उत्साह*
जुलूस में युवाओं में खूब उत्साह व खुशी रही।
जुलूस में युवा बच्चे आका की आमद मरहबा, नारायन तकबीर अल्लाहो अकबर, ख्वाजा का दामन नही छोड़ेंगे के नारे लगाते हुए चल रहे थे।हाथों में परचम फहराते हुए युवा जश्र मनाते हुए चल रहे थे। ईद मिलादुन्नबी त्योहार पर बच्चों में विशेष खूशी नजर आई। वे घर के बड़ों के साथ जुलूस में शामिल हुए। इस मौके पर इमाम साहब सद्दाम रज़ा,सदर तौक़ीर अहमद,अलीम खान, मुजीब खान,सिद्दीक कुरैशी,अनवर खान,वसीम क़ुरैशी, मों फैज,अहमद खान,हाशम अली हासमी,गफ्फार मेमन,रज्जाक क़ुरैशी,सलमान खान,वसीम खान,मेराज रज़ा,साजिद खान,इमरान खान,मुज़्ज़म्मिल खान,ताहिर खान,फ़िरोज़ खान,असद क़ुरैशी,रेहान खान,जसीम क़ुरैशी आदि हजारों लोग शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.