महेन्द्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोटर डोगरगढ़ के विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल आज अपने एक दिवसीय दौरे पर मोहारा पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने धमाल पार्टी के साथ विधायक एवं साथ में पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया
कार्यक्रम की शुरुआत के मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीपक जलाकर पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात व्यवसायिक परिसर का लोकार्पण विधायक भुनेश्वर बघेल के द्वारा किया गया वही उन्होंने अपने उद्बोधन देते हुए सभी उपस्थित जनों तथा सभी ग्रामीण जनों को शरद पूर्णिमा की बधाई दी तथा गांव में भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए
ग्रामीणों के मांग के अनुरूप ज्योति कलश भवन के लिए 6:50 लाख ,वार्ड नंबर 5 के सीसी रोड के लिए 5लाख की घोषणा की जिसमें उपस्थित थे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, गोकरण वर्मा, जनपद सदस्य भारती खुटेल, महामंत्री राजू सिंह राजपूत ,ग्राम के पटेल गैंदा लाल ठाकुर, उपसरपंच यशोदा सिन्हा,
दयाल साहू ग्रामीण जन चंदू राम वर्मा, सदाराम वर्मा, मनीष खपर्डे, खोम लाल सिन्हा, सतीश वर्मा, नेमचंद वर्मा, शत्रुघ्न सिन्हा, सिया रामटेके, मोतीराम वर्मा,
सुखदेव वर्मा ,मोरध्वज वर्मा, पालक वर्मा, राम प्रसाद वर्मा, फकीर राम यादव, रामलाल बारले, गणेश पाटीला, हेमराज वर्मा एवं वार्ड के पंच और ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.