आपसी समन्वय से सरकार की योजनाओं का करें बेहतर क्रियान्वयन, कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक आयोजित
खैरागढ़ 13 अक्टूबर 2022-कलेक्टर डॉ. जगदीश कुमार सोनकर ने आज जिला कार्यालय खैरागढ़ के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को लंबित आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एक नवीन जिला है, सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें। कलेक्टर ने ग्राम भोथली एवं मदुराकोही में नवीन धान उपार्जन केन्द्र का प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। खरीफ विपणन 2022-23 के अन्तर्गत आगामी 01 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के तैयारियों के संबंध में कृषि सहाकारिता एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आज समय-सीमा की बैठक के दौरान प्रतिदिन आयोजित होने वाले जनसंवाद में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। राजस्व विभाग छुईखदान द्वारा 10 प्रकरणों का निराकरण किया गया, इसी तरह विद्युत विभाग द्वारा 5, शिक्षा विभाग द्वारा 8, पीएचई, कृषि, आबकारी एवं जनपद पंचायत खैरागढ़ द्वारा दो-दो, खाद्य एवं मार्कफेड द्वारा एक-एक आवेदनों का निराकरण किया गया।
जिलाधीश ने डॉ. सोनकर ने गौठानो को ग्रामीण आजीविका का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने को कहा, इस हिसाब से हमें भविष्य की योजना बनाकर समय सीमा के भीतर क्रियान्वयन करना होगा। उन्होंने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने के निर्देश दिए और नरवा योजना को प्रभावी तरीके से योजना बनाकर कार्य करने को कहा।
कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निवारण प्रणाली (सीपी ग्राम्स), जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही मुख्यमंत्री की घोषण पर अमल, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण/अधोसंरचना की प्रगति, राजीव युवा मितान क्लब, गोधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास की जानकारी की समीक्षा की। बैठक में अनुविभागीय अधिकरी राजस्व खैरागढ़ प्रकाश राजपूत, एसडीएम गण्डई-छुईखदान सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी एवं रेणुका रात्रे, टकेश्वर साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.