सुख चंद पटेल बने अध्यक्ष सर्वसम्मति से मरार समाज परिक्षेत्र कोंचरा
बेलगहना से सुरेंद्र मिश्रा के साथ बैजनाथ पटेल
(बेलगहना ब्लॉक)..... बेलगहना ग्राम कोंचरा मे मरार समाज के परिक्षेत्र अध्यक्ष चुनाव आयोजन किया गया जिसमें कोंचरा परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खोंगसरा, ढोलमौह,बरपाली कंचनपुर, बेलगहना छतौना, निम्न गांव के समाज प्रमुखों के बीच शुक्रवार को कोंचरा ग्राम मे मां शाकंभरी मंदिर प्रांगण में सामाजिक बैठक रखा गया सर्वप्रथम मरार समाज प्रमुखों के द्वारा मां भगवती शाकंभरी देवी की पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात परिक्षेत्र से आये समाज प्रमुखों ने सामाजिक गतिविधियों पर अपनी राय व्यक्त किया छोटेलाल पटेल (सचिव ) अपने संबोधन में संगठन के माध्यम से समाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्र पर समाज के लोगों को आगे आने के लिये प्रेरित किया
सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से निर्विरोध जाहिर किया गया। सर्वसम्मति से श्री सुख चंद पटेल( परदेसी ) को अध्यक्ष चयन किया गया उपाध्यक्ष सुमेंद्र पटेल, सचिव भारत लाल, कोषाध्यक्ष गोपाल पटेल, सह सचिव संतोष पटेल, संयोजक महेंद्र प्रकाश पटेल, कार्यकारिणी अध्यक्ष नारायण पटेल, मीडिया प्रभारी बैजनाथ पटेल गौशीतल पटेल, संचालक अजय पटेल, सलाहकार भारत लाल पटेल, एवं संरक्षण सर्व मरार समाज कोंचरा परिक्षेत्र
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.