डोंगरगांव दिव्यांगो के भजन में झूमे श्रोतागण नगर के सिनेमा लाइन स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर प्रांगण में मंगलवार रात्रि श्री जगन्नाथ मांझी ब्लाइंड स्कूल नबरंगपुर उड़ीसा से पधारे दिव्यांगों का भजन संध्या आयोजित किया गया. हिंदू जागरण मंच राजनांदगांव के संयोजन एवम समस्त मुहल्लेवासियों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में भजन एवम देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई
जिसमे मुहल्लेवासियो के साथ नगरवासियों ने अपनी गरिमामय उपस्थित देकर आयोजन का भरपूर आनंद लिया. आयोजन में लिपू जेना, भीमसेन नायक, प्रशांत बेहरा, बापौन जेना, राजशेखर, लक्ष्मी प्रिया सेठी, कादंबरी बेहरा, मिनती दास आदि नेत्रहीन गायकों ने भजन एवम देशभक्ति गीतों से सभी का मन मोह लिया. इन गायकों की टीम में लिंगराज पटनायक, बटी जेना, बबलू जेना, तपन प्रधान ने अपना भरपूर सहयोग दिया. वहीं उपस्थित श्रोताओं ने आयोजन का आनंद लेकर झूम उठे और इन नेत्रहीन गायकों का उत्साहवर्धन किया।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.