दशहरा मैदान में फटाका दुकान पर रोक लगाने सर्व यादव समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल शिवसेना छत्तीसगढ़ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं अभा.यदुवंशी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु ने सर्व यादव समाज के पदाधिकारीयो समेत आज बलौदा बाजार कलेक्टर रजत बंसल से उनके कार्याल में सौजन्य भेंट कर बलौदाबाजार के दशहरा मैंदान में लगने वाले फटारा दुकान पर रोक लगाने की माँग करते हुए दशहरा मैदान में गोवर्धन पुजा की अनुमति मांगते हुए ज्ञापन सौंपा हैं जिसमें उन्होंने कलेक्टर रजत बंसल को जानकारी देते हुए बताया की पिछले कई वर्षो से यादव समाज व भगवान श्रीकृष्ण जी के भक्तो के द्वारा पारम्परिक स्थल दशहरा मैंदान में गोवर्धन पुजा मनाते आ रहे हैं ।
लेकिन पिछले कुछ वर्षो से नगर पालिका के द्वारा दशहरा मैंदान को फटाका दुकान लगाने वाले व्यापारियो को किराए पर देने के वजह से गोवर्धन पुजा का आयोजन करने जगह कम पड़ता हैं क्योंकी इस कार्यक्रम में पुरे नगर से हजारो लोग शामिल होते हैं तथा सुरक्षागत कारणो से भी दशहरा मैंदान में फटाका दुकान लगाना सुरक्षित नहीं हैं । शहर के बिचोबिच होने की वजह से कभी भी कोई अप्रिय घटना होने की आशंका हैं इसी लिए फटाको की दुकानो के लिए अन्यत्र जगह का चयन कर दशहरा मैंदान में गोवर्धन पुजा मनाने की अनुमति सर्व यादव समाज के लोगों ने माँगा हैं जिसमें जरूरी कार्यवाही करते हुए बलौदाबाजार एसड़ीएम को निर्देशित किया हैं जिसमें प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु समेंत महिला प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष गीता यादव , नगर अध्यक्ष किशोर यादव , उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव , सुनिता यदु , जानकी यादव संजय यादव बंटी यादव एवं सर्व यादव समाज के लोग उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.