Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, October 26, 2022

थाना खैरागढ़ क्षेत्रो में घटित वारदात में लेपटाप एवं नगदी रकम चीलहर बरामद करने में मिली सफलता


संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट

दिनांक 26.10.2022

सुश्री अंकिता शर्मा (भा पु से) के निर्देश पर जिले की पहली सेंधमारी की घटना में खैरागढ़ पुलिस को मिली सफलता 

थाना खैरागढ़ क्षेत्रो में घटित वारदात में लेपटाप एवं नगदी रकम चीलहर बरामद करने में मिली सफलता 

पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में फैले दहशत से मिला निजात  

डॉग स्कॉडएवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी ली गई थी मदद       🌀 साइयंटिफ़िक एविडेन्स की रही अहम भूमिका।

थाना खैरागढ़-गातापार क्षेत्र में लगातार चोरीे कुछ अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में सुनशान देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की शिकायत प्राप्त हो रही थी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिनांक 10.10.2022 को रात में दाऊाचैरा खैरागढ़ में स्थित बिरेन्द्र देवांगन के किरान दुकान के पीछे दिवाल मेें सेंध मारकर अंदर प्रवेश कर नगदी रकम, चीलहर पैसे, चांदी का सिक्का चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ मंे अपराध क्र0 627/22 धारा 457,380 भादवि0 दर्ज किया गया। इसी प्रकार दिनांक 11.10.2022 को प्रार्थी कोमल सिन्हा निवासी देवरी के बाजार में स्थित कम्प्यूटर दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे नगदी रकम लेपटाप  चोरी कर दुकान में आग लगा दिया है कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्र0 630/22 धारा 436,457,380 भादवि0 दर्ज किया गया। दोनों ही अपराध रात्रि में लगभग 2:30 बजे अंजाम दिया गया था  लगातार हो रहे घटना को ध्यान में रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री लालचंद मोहले के निर्देशन मे  थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश कुमार साहू एवं सायबर सेेेल राजनांदगांव के संयुक्त टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने निर्देशित किया गया। संयुक्त टीम  लगातार अज्ञात आरोपी के पतासाजी में जुट गयी इसी दरम्यान गोपनीय सुत्रो से पता चलने पर की याशर खान उर्फ शेरा पिता युनुस खान उम्र 25 वर्ष निवासी गोलबाजर खैरागढ़  का कम किमत पर लेपटाप बेच रहा है शंका के अधार पर जब संयुक्त टीम द्वारा याशर खान उर्फ शेरा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ किया गया तब पुरे मामले का खुलासा करते हुए सिलसिले वार तरिके से घटनाओं को घटित करना स्वीकार करतेे हुये बताया कि मै दाऊचैरा खैरागढ़ मे किराये के मकान में रहता हूॅ दिनांक 10.10.2022 को रात में दाऊचैरा में स्थित बिरेन्द्र देवांगन के किराना दुकान में अपने साथी सौरभ गुनी निवासी ठाकुरपारा खैरागढ़ के साथ किराना दुकान के पीछे का दिवाल संेधमारी कर नगदी रकम एवं चांदी के सिक्के एवं चिल्हर चोरी किये है। तथा दिनांक 11.10.2022 को रात्री ग्राम देवरी मे बाजार में स्थित कम्प्यूटर दुकान से नगदी रकम लेपटाप एवं किराना सामान  चोरी किए एवं दुकान में आग लगा दिए जिस आग के लपट से आरोपियों के दोनो पैर जल गया है। तथा दिनांक 09.10.2022 को थाना गातापार क्षेत्र में ग्राम बरबसपुर के किराना दुकान में चोरी कर समान को ग्राम देवरी में फेकना बताया है। दूसरा आरोपी सौरभ *प्री मेडिकल कॉलेज में जले हुए पैर का इलाज करवा रहा है आरोपी द्वारा सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए कैप इस्तेमाल कर रहे थे सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए छोटी पुलिया का भी आने जाने के लिए प्रयोग कर रहे थे चोरी के अपराध की विवेचना में खैरागढ़ पुलिस द्वारा डॉग स्क्वाड एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट का भी मदद लिया गया जहां पुलिस को कुछ फिंगरप्रिंट भी मिले हैं जिनका मिलान किया जा रहा है पुलिस द्वारा इस चोरी को पकड़ने के लिए वैज्ञानिक तरीकों का भी इस्तेमाल किया गया आरोपी द्वारा बताये अनुसार आरोपी के निशान देही पर आरोपी याशर खान उर्फ शेरा पिता युनुस खान उम्र 25 वर्ष निवासी गोलबाजर खैरागढ़ थाना खैरागढ़ के कब्जे से एक नग आशुष कंपनी का लेपटाप कीमती 30,000, नौ नग चांदी का सिक्का कीमती 5400 एवं, 20,000/- रूपये नगदी एवं 610/- रूपये चिल्हर सिक्का जप्त किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि बिरेन्द्र चन्द्राकर ,सउनि मयाराम नेता, आरक्षक 1220 अख्तर मिर्जा, आरक्षक 660 डुलेश्वर साहू, आरक्षक 821 लक्ष्मण साहू एवं सायबर सेल सउनि0 टैलेश सिह, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, त्रिभूवन यदु, शिशुपाल साहू, जयपाल, राकेश साहू, राज0 सायबर सेल, द्वारिका, आदित्य सिंह, हेमन्त साहू का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad