-ःः थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव:ः-
दिनांक - 20.10.2022
अवैध शराब कोचियो पर पुलिस की लगातार कार्यवाही
अवैध शराब बिक्री हेेेतु परिवहन कर रहे आरोपी थाना खैरागढ़ पुलिस के गिरफ्त में
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश कुमार साहू के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ मे अवैध शराब कोचिया के विरूद्व टीम बनाकर निकला था। दिनांक 19.10.22 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम बढाईटोला चैक साहू होटल के पास दबिस दिया गया जहां पर आरोपी हेमचंद वर्मा पिता स्व0 देवसिंग वर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन बढ़ाईटोला थाना खैरागढ़ जिला के0सी0जी0 को अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखा था। आरोपी के पास रखे 30 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा कुल जुमला 5.400 एमएल कीमती 2,400 रुपये जप्त कर आरोपी हेमचंद वर्मा पिता स्व0 देवसिंग वर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन बढ़ाईटोला थाना खैरागढ़ जिला के0सी0जी0 को हिरासत मे लेकर शराब रखने के संबंध मे वैध लायसेंस की मांग की गई जिसे आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपी का कृृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 637/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम विवेचना में लिया गया। माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ उनि0 प्रियंका पैकरा, प्र0आर0 671 चुन्नी लाल साहू, आरक्षक 660 डुलेश्वर साहू, आरक्षक 1144 जयलाल भास्कर, आरक्षक 1408 संजय कौशिक एवं सायबर सेल प्र0आर 918 प्रदीप जंघेल, दानेश सिंह आरक्षक 1288 अतिस चंद्रवंशी आरक्षक 575 रजनीकांत की अहम भूमिका रही।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.