रिपोर्टर .. राधेश्याम शर्मा
स्थान छुरिया छत्तीसगढ़
ज्वाइंट कलेक्टर राजनादगांव के द्वारा रानी सूर्य मुखी देवी महाविधालय छुरिया में निशुल्क पीएससी कोचिंग अभियान का किया गया शुभारंभ
दिनांक 1 अक्टूबर 2022 शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली निशुल्क PSC कोचिंग अभियान का शुभारंभ किया किया गया, कार्यक्रम में ज्वाइंट कलेक्टर राजनंदगांव, श्रीमती इंदिरा नवीन सिंह तोमर, डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर श्री राजेश कुमार सिंह, APC समग्र शिक्षा श्री मनोज मरकाम ABEO श्रीमती भावना जी उपस्थित थे
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती इंदिरा नवीन सिंह तोमर ने कहा कि, परीक्षा की तैयारी में दैनिक समय सारिणी का विशेष महत्व होता है, साथ ही psc से संबंधित विद्यार्थियो के प्रश्नों पर भी अपनी सलाह दी।
विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह ने अपने उदबोधन मे कहा कि तैयारी के समय निरंतरता पर जोर दिया जाए व तैयारी के बीच में ज्यादा दिन का गैप नही करना चाहिए। मंच का संचालन एपीसी मनोज मरकाम द्वारा किया गया और क्लास के रुपरेखा में सहायक प्रध्यापक सुश्री दीपिका ध्रुवे,श्री उष्यंत चनाप,श्री नरेंद्र उमरिया , सुश्री प्रीतिबाला ठाकुर व श्री विनय चौरे द्वारा क्लास लिए जाने की जानकारी दी। अंत में कॉलेज प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया और ABEO श्रीमती भावना द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.