Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, October 21, 2022

राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा “हमर बेटी हमर मान “ के तहत पुलिस अधीक्षक रानी सुर्यमुखी देवी महाविद्यालय पहुंचे


छुरिया छतीसगढ : रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा 

 राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल  ठाकुर  द्वारा “हमर बेटी हमर मान “ के तहत पुलिस अधीक्षक रानी सुर्यमुखी देवी महाविद्यालय पहुंचे ।।    

   रानी सुर्य मुखी देवी महाविद्यालय में  छात्र छात्रओ को सायबर अपराध के दुष्प्रभाव से अवगत कराया ।

  ।  


छुरिया  -  

                                पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल  ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी के अभियान “ हमर बेटी हमर मान ” के तहत रानी सुर्यमुखी देवी महाविद्यालय बालिकाओ को सुरक्षा सुनिश्चित करने अभिव्यक्ति एप्प, घरेलु हिंसा , लैंगिक अपराध , सायबर सुरक्षा , पाक्सो एक्ट , कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दी गई ।   नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा से समाज और परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को बताकर नशे से दूर रहने की समझाईस दी गई । सायबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक , वाट्सअप, इस्टाग्राम ,टेलीग्राम में अंजान व्यक्ति से फ्रेड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने अपना फोटो आधार, ओटीपी, दूसरो को शेयर न करने , किसी प्रकार की उत्पीड़न लैंगिक शोषन होने पर अभिव्यक्ति एप्स की माध्यम से शिकायत करने जानकारी दिया गया । इस अवसर पर थाना प्रभारी राम अवतार धृव्र प्राचार्य  अन्य शिक्षक,  शिक्षिकाओ के साथ नगर के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad