राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा “हमर बेटी हमर मान “ के तहत पुलिस अधीक्षक रानी सुर्यमुखी देवी महाविद्यालय पहुंचे ।।
रानी सुर्य मुखी देवी महाविद्यालय में छात्र छात्रओ को सायबर अपराध के दुष्प्रभाव से अवगत कराया ।
।
छुरिया -
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी के अभियान “ हमर बेटी हमर मान ” के तहत रानी सुर्यमुखी देवी महाविद्यालय बालिकाओ को सुरक्षा सुनिश्चित करने अभिव्यक्ति एप्प, घरेलु हिंसा , लैंगिक अपराध , सायबर सुरक्षा , पाक्सो एक्ट , कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दी गई । नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा से समाज और परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को बताकर नशे से दूर रहने की समझाईस दी गई । सायबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक , वाट्सअप, इस्टाग्राम ,टेलीग्राम में अंजान व्यक्ति से फ्रेड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने अपना फोटो आधार, ओटीपी, दूसरो को शेयर न करने , किसी प्रकार की उत्पीड़न लैंगिक शोषन होने पर अभिव्यक्ति एप्स की माध्यम से शिकायत करने जानकारी दिया गया । इस अवसर पर थाना प्रभारी राम अवतार धृव्र प्राचार्य अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओ के साथ नगर के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.