भाजपा मंडल दक्षिण पलारी संडी के मंडल स्तरीय बैठक में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:-पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी आज भारतीय जनता पार्टी मंडल दक्षिण पलारी संडी के मंडल स्तरीय बैठक में शामिल हुए इस बैठक में कसडोल विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी श्री सुरेंद्र पाटनी जी भी उपस्थित रहे उन्होंने सर्वप्रथम भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर बैठक का विधिवत रूप से शुभारंभ किये।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अभ्यागत के रुप में उपस्थित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ में पन्ना प्रमुख एवं पेज प्रमुख बनाना है। साथ ही उन्होंने उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं से आगामी 11 नवंबर को बिलासपुर में आयोजित महिला हुंकार रैली में अधिक से अधिक महिला कार्यकर्ताओं को बिलासपुर पहुंचने का आह्वान किया बैठक को कसडोल विधानसभा के प्रभारी श्री सुरेंद्र पाटनी एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ अजय राव ने भी संबोधित किया। आज के इस बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, विधानसभा कसडोल के प्रभारी श्री सुरेंद्र पाटनी,प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ अजय राव, जिला महामंत्री श्री सुभाष जालान, वरिष्ठ नेता श्री शंभू डहरिया, मंडल अध्यक्ष श्री महेंद्र साहू, महामंत्री श्री विजय कोसले, श्री डागेश्वर वर्मा, श्री राजू बंजारे उपाध्यक्ष, श्री ओमकेश्वर वर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री उमेश यदु, महामंत्री श्री मुकेश साहू, श्री हिमांशु वर्मा,उपाध्यक्ष श्री खिलेंद्र साहू, महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्रीमती निर्मला रजक, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र चंद्राकर, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल श्री लीलाधर साहू, संडी मंडल के कोषाध्यक्ष श्री मुकेश मिथलेश साहू, श्री खिलेश्वर धृतलहरे, श्री रामेश्वरधीवर संयोजक शक्ति केंद्र, श्रीमती परमेश्वरी वर्मा, श्री पंचराम सायतोड़े, श्री हुलास वर्मा, श्रीमती द्रौपदी चंद्राकर, श्री श्यामू साहू, श्री देवप्रकाश चंद्राकर, श्री विक्की, श्री ऋषि कन्नौजे, श्री सालिक साहू, श्री नंद जयसवाल, श्री तोरण साहू, श्री भगत वर्मा, श्री शिव प्रसाद वर्मा, श्री प्रेम लाल सेन, श्री मुरलीधर यादव, श्री चोखे लाल साहू श्री मौजी राम वर्मा, श्री जयभारत कन्नौजे सहित भारी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता गण महिला मोर्चा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.