बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता : संजय सिन्हा
छुरिया : भारतीय जनता पार्टी मंडल छुरिया के महामंत्री संजय कुमार सिन्हा ने बताया की क्षेत्र के खेतों मे हरुना किस्म के धान की फसल पक कर त्यैयार हो गई है। परंतु लगातार बारिश और तेज हवा चलने के कारण फसल गिर रहे है,और खेत में पानी भरे होने के कारण धान की फसल सड़ने की अधिक संभावनाएं बड़ गई है । कुछ किसानों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि क्षेत्र मे हो रही लगातार वर्षा नही थमी तो पनिया अन्काल होने की संभावना बढ़ जायेगी। जिसके चलते खेत गिला होने के कारण हार्वेस्टिंग भी नही हो पायेगी,मजबूरन किसानों को मजदूर के भरोसे कटाई करने मजबूर होना पड़ेगा । पके धान की बालियों मे लगातार बारिश,धुप,छांव की वजह से कन्सी (धान की छोटी बालियां) अधिक टूटते है,जिससे उपज संग्रहण में कमी आयेगी,सीधे किसानों की क्षति होगी जिसका आंकलन कर राज्य राजस्व संहिता 6/4 के अनुसार प्रकरण त्यैयार कर प्रभावित किसानों को सरकार क्षतिपूर्ति दे । और सरकार बीमा कंपनियों को भी निर्देशित कर क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा से प्रभावित ग्रामों का सर्वे कर फसल बीमा राशि दिलाने हेतू प्रकरण त्यैयार करवाये ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.