राजहरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही 10 लोगों को भेजा जेल
बंधक बनाकर पैसे की मांग कर मारपीट करने वालों पर राजहरा पुलिस की त्वरित एवं कड़ी कार्यवाही
सी एन आई न्यूज दल्ली राजहरा से हर्ष रामटेके की रिपोर्ट
अपराधिक षड॒यंत्र कर वसूली करने वालो एवं उसके साथी सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बंधक बनाये गए लोगो को छोडने के लिये की जा रही थी 20-25 लाख रूपये की मांग,
आरोपीगण से एक आर्टिका कार कीमती 12,00,000 रूपये, 05 नग मोबाईल सेट कीमती 30,000 रूपये एवं नगदी रकम 8000 रूपये को जप्त किया गया।
विवरण :मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रशांत मेश्राम पिता उत्तम मेश्राम उम्र 36 वर्ष | सा. गोंदिया थाना सीटी शहर गोंदिया जिला गोदिया(महाराष्ट्र) द्वारा लिखित आवेदन पेश किया कि भानुप्रतापपुर निवासी दिनेश सोनवानी से जान पहचान होने से आर्थिक मदद हेतु बात किया था जिससे मिलने के लिये अपने दोस्त अभि उर्फ चांदा के साथ दिनांक 16.11.2022 को गोंदिया से दल्लीराजहरा आये थे दल्लीराजहरा बस स्टैण्ड में अज्ञात 3-4 व्यक्ति आये जो दिनेश सोनवानी के पहचान का होना बताकर अपने साथ कार में बैठाकर राजहरा के गगन चाय ठेला में ले गये जहां राजा पठान 5-7 व्यक्ति के साथ आया और राजा पठान दिनेश सोनवानी को फोन लगाकर बुलाया और प्रार्थी तथा दिनेश सोनवानी को कार में बिठाकर अपने 5-7 साधीयों के साथ ले जाकर बीएसपी क्वाटर में बंद कर दिया और प्रार्थी प्रशांत मेश्राम तथा दिनेश सोनवानी को 20-25 लाख रूपये की मांग कर डंडा से मारपीट करने किये हैं तथा पैसे नहीं देने पर जाली नोट के मामले मे फंसा देने की धमकी दिये हैं और प्रार्थी प्रशांत मेश्राम द्वारा 5-7 लाख रूपये की व्यवस्था करने बताने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी प्रशांत मेश्राम के परिजन से अपने परिचित के खाता में 1,10,000 रूपये डलवाये, तथा दिनेश सोनवानी के जीजा अभि के परिजन से आरोपियों ने अपने परिचित के खाता में 1,50,000 रूपये डलवाये और प्रार्थी प्रशांत मेश्राम को रात्रि में जंगल मे ले जाकर बेल्ट व डंडा से मारपीट किये हैं और जंगल से फिर वापस लाकर बीएसपी क्वाटर में बंद कर दिये थे प्रार्थी द्वारा टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर भाग कर थाना आने पर प्रार्थी की लिखित आवेदन पर राजा पठान एवं उनके साथियों खिलाफ अपराध क्रमांक 414/22 धारा 120बी,364(क),365,386
भा0द0वि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री जितेद्ग कुमार यादव के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश कुमार राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा कर्ण कुमार उके के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव थाना राजहरा द्वारा तत्काल अलग – अलग टीम बनाकर आरोपियो की पता तलाश हेतु रवाना किया गया । आरोपीगण की पता तलाश एवं विवेचना के दौरान आरोपीगण मोईनुद्दीन उर्फ राजा पठान पिता निजामुद्दीन खान से बिना नंबर का मेहरून रंग की अर्टिका कार कीमती 12,00,000 रूपये एवं देव निषाद उर्फ भाटा पिता गंगा निषाद से 5 नग मोबाईल सेट जुमला कीमती 30,000 रूपये व नगदी रकम 8000 रूपये को जप्त किया गया है, एवं मुख्य आरोपी राजा पठान सहित अन्य सभी आरोपियों के विरूध्द उक्त अपराध घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम
01. मोईनुद्दीन उर्फ राजा पठान पिता निजामुद्दीन खान उम्र 37 वर्ष साकिन वार्ड क0 19 अम्बेडकर वार्ड राजहरा
02. देव निषाद उर्फ भाटा पिता गंगा निषाद उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क0 19 राजहरा
03. आकाश कुमार पिता मनेश्वर चतुर्वेदी उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड क0 19 अम्बेडकर वार्ड राजहरा
04. पवन कुमार पिता स्वं. लाल सिह विश्वकर्मा उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड क0 19 अम्बेडकर वार्ड राजहरा थाना राजहरा
05. चाणक्य सेन पिता हुमन सेन उप्र 28 वर्ष साकिन वार्ड कृ0 19 सुभाष चौंक राजहरा,
06. शेख अंसर वली पिता शेख मौला अली उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड क0 24 न्यू बस स्टैण्ड राजहरा
07. इशु बारले पिता राजेश बारले उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड क्0 19 सुभाष चौंक राजहरा
08. डामन लाल धनकर पिता स्व. परस राम धनकर उम्र 59 वर्ष साकिन ग्राम मुजगहन (करहीभदर) थाना बालोद
09. हरिशंकर गजभिये उर्फ़ बोठी पिता सुकलाल गजभिये उम्र 42 वर्ष साकिन ग्राम परसदा (झलमला) थाना बालोद, 10. डिलेश कुमार साहू पिता पुनित राम साहू उम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम हल्दी थाना गुण्डरदेही जिला बालोद
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.