राजनांदगांव। जिला साहू संघ व युवा प्रकोष्ठ साहू संघ राजनांदगांव के तत्वावधान में साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 11 दिसम्बर को आयोजित किया गया है। इसके लिए युवक- युवतियों का बायोडाटा संकलन किया जा रहा है। जिसकी अंतिम तिथि 30 नवम्बर है। इच्छुक युवक-युवती सामाजिक पदाधिकारियों से संपर्क सूत्र युवा प्रकोष्ठ संयोजक डिकेश साहू 91074-77712,तुषार साहू 97701-26208,तुका राम साहू 99264 -29743 व महिला प्रकोष्ठ संयोजिका प्रभा साहू के मोबाइल नंबर 91793 -25208 से सम्पर्क कर जीवन साथी (सामाजिक दर्पण) पत्रिका के सहभागी बन सकते हैं।
जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू ,महामंत्री नीलमणी साहू एवं युवा प्रकोष्ठ संयोजक डिकेश साहू ने बताया कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक आदर्श विवाह साहू समाज की देन है। इसी कड़ी में विगत कई वर्षों से युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। युवक-युवतियों का बायोडाटा संकलित करके 11 दिसम्बर को आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन मे सामाजिक दर्पण पत्रिका का 11दिसम्बर को विमोचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के प्रतिभागी भाग लेंगे ।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.