महासमुंद ---शिक्षक के पद पर पदस्थ रही श्रीमती विजिता प्रधान का स्थानांतरण शास.उच्च प्राथमिक विद्यालय बानिगिरोला (सरायपाली) होने पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में श्री आजुराम साहू (पूर्व संस्था प्रमुख), गांव के गणमान्य नागरिक एवं शाला विकास समिति के सदस्य श्री सोहन लाल साहू, श्री नेमीचंद साहू, श्री भूषण साहू, श्री अंगत साहू, श्री तुलसीदास साहू, श्रीमती केसरी साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शाला प्रधान पाठक/ संकुल समन्वय श्री मानिक साहू ने किया। अपने उदबोधन में उन्हीने शिक्षिका विजिता प्रधान के शैक्षिक कार्यो/उपलब्धियो एवं बच्चो के प्रति तन्मयता की प्रसंसा की। संस्था प्रमुख श्री ऐतराम साहू ने कहा शिक्षिका विजिता प्रधान ने टीम भावना से कार्य करते हुए विद्यालय को एक महत्वपूर्ण स्थान पर पहुंचाया है। विशेष अतिथि सह समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला शिक्षको ने शिक्षिका श्रीमती विजिता प्रधान को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमती विजिता प्रधान को शाला परिवार की ओर से शाल, श्रीफल, एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया एवं सभी बच्चों द्वारा स्नेह उपहार दिया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमती विजिता प्रधान के पति श्री मनोज प्रधान,एवं पुत्र व्योम प्रधान उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख श्री ऐतराम साहू द्वारा किया गया ।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.