संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट
थाना साल्हेवारा परिसर में ग्रामीणो एवं व्यापारीसंघ का बैठक आयोजित किया गया।
आज दिनांक 20.11.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नेहा पाण्डे एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई श्री प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन मे थाना साल्हेवारा में लोकल साल्हेवारा, ग्राम रामपुर, आमगाॅव, जामगाॅव, गण्डई रोड़ बंजारी मंदिर, छत्तीसगढ सीमा क्षेत्र का आबकारी बैरियर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने के संबंध में व्यापारी संघ, जनप्रतिनिधि की बैठक आयोजित किया गया था जिसमें व्यापारीसंघ ने लोकल साल्हेवारा में सीसीटीवी कैमरा लगाने में सहयोग करने एवं स्टीमेंट तैयार करने सहमति व्यक्त किये है तथा दुकानो मंे लगे कैमरा का आम रोड़ की ओर डायवर्ट करने में भी सहमति प्रदान किये है तथा इस दौरान दुकानो में लगे कैमरा खराब होने से एवं लोकल में सीसीटीवी कैमरा की मैकेनिक नही होने से कैमरा को दुरूस्त करने में दिक्कत होना बताया गया तथा इसी कारण कुछ दुकानो का कैमरा खराब होने से उसको सुधारने में परेशानी होना बताये है
तथा पुलिस के द्वारा पुलिस के कार्य प्रणाली में कुछ सुधार के संबंध में साझा अनुभव पूछने पर बैठक में उपस्थित आम नागरिको ने स्कूल एवं काॅलेज आने जाने वाले बच्चो द्वारा स्कूल के समय में नाबालिक स्कूल के बच्चो के द्वारा तेजी से मोटर सायकल चलाने पर नाबालिक बच्चो को समझाईश देने की गुजारिश किये है तथा इसी दौरान कवर्धा में घटित घटना के संबंध मंे भी सभी समुदाय से आये आम नागरिको से चर्चा की गई तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की आव्हान किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से निजाम मण्डावी, संदीप अग्रवाल, पेट्रोल पंप मैनेजर घनश्याम शर्मा, राजू खान, सुमित यादव, राजकुमार, डुलेश्वर मोहबे, हीरा , गगल अग्रवाल, आमगाॅव जामगाॅव के सरपंचगण एवं मीडिया प्राभारी चन्द्रभूषण यादव आदि लोग उपस्थित थे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.