संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट
1नवम्बर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर खैरागढ़ छुईखदान गड़ाई जिला के भाजपा अध्यक्ष माननीय घम्मन साहू जी ने घनघोर जंगल को पार करते हुए साल्हेवारा मंडल पहुंच कर सभी कार्यकर्ता एवं मंडल पादाअधिकारी के साथ छत्तीसगढ़ के निर्माता परम पूज्य स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के शैलचित्र पर माल्यार्पण किया। एवं सभी कार्यकर्ता से भेंट मुलाकात किया उसके पश्चात साल्हेवारा से मंडल गड़ाई के लिए रवाना हुए
और वहां भी पहुंच कर सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से मुलाकात करते हुए अटल बिहारी वाजपेई जी के शैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात गड़ाई से घिरघोरी बुत में भी अटल बिहारी वाजपेई जी के शैलचित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात खैरागढ़ मंडल में पहुंचे और सभी मंडल पादाअधिकारी के साथ मिलकर अटल बिहारी वाजपेई जी के शैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष साल्हेवारा के तिरथ चंदेल पांडादाह मंडल के महामंत्री भाई ज्ञान दास बंजारे जी एवं पांडादाह मंडल मंत्री गोरे लाल वर्मा उपस्थित थे !
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.