दल्ली राजहरा रानी लक्ष्मीबाई वार्ड नंबर 24 पुल व पानी पाइप लाइन दे रही है दुर्घटना को आमंत्रित पार्षद द्वारा अनदेखा
सी एन आई न्यूज दल्ली राजहरा से हर्ष रामटेके की रिपोर्ट
कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है पुल लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाया गया पुल एवं नगर के लिए आवक जावक के लिए पुल का इस्तेमाल किया जाता है
लेकिन कभी भी एक बहुत बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर सकती है जो साइड में पुल के बचाव के लिए भी एक एंगल नहीं लगा है जो आने-जाने छोटे-छोटे बच्चे एवं बड़े को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है जो पुल की चौड़ाई भी समथल है जहां से एक दो बाइक गुजरने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है
वही राधा कृष्णा मंदिर के पास पानी की टंकी लगी हुई है जहां पानी की व्यवस्था भी नहीं है वहां के वार्ड वासियों ने अपनी मांग रखी है वहां सौर ऊर्जा कनेक्शन लगाया जाए और कुछ कुछ कार्यक्रम के समय पानी का उपयोग किया जाता है लेकिन समय में पानी नहीं मिल पाता इसके लिए भी बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है जो वार्ड की गलियों में पाइपलाइन बिछा है लेकिन पाइप लगाते समय उस पर भी ध्यान नहीं दिया गया जो आने जाने में भी दिक्कत होती है बराबर स्तिथि में नहीं है जो गली मोहल्ले में पाइप लगी हुई है जो कभी भी एक बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है जो रोड की कंडीशन पूरा तरह जर्जर हो चुका है गलियों में जमीन के
जो गली मोहल्ले में पाइप लगी हुई है वहां से भी एक बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है जो रोड की कंडीशन पूरा तरह जर्जर हो चुका है गलियों में एक बार पाइप को जमीन के समतल बराबर किया जाए राजेश किराना स्टोर के नीचे से लेकर राधा कृष्ण मंदिर बसंत किराना स्टोर तक की गलियां पूरा तरह से खराब है वहीं पर आंगनबाड़ी केंद्र 42 की हालत बहुत ज्यादा खराब है जो एक बीमारी को बया कर रही है नहीं तो आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता भी नहीं है जो वह भी जर्जर स्थिति में दिखाई देती है ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में इस स्थिति में पढ़ाई भी कैसे कर सकते हैं या तो नगर पालिका के द्वारा जल्द से जल्द गली मरम्मत कार्य कराना चाहिए व पुल का भी कार्य कराना चाहिए साइट पर एंगल लगाए जाए या तो अन्यथा कभी भी एक दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.