बैकुंठ चतुर्दशी 6 नवंबर रविवार अर्धरात्रि में हरिहर पूजन एवं साधना
सी एन आई न्यूज़ के लिए पुरुषोत्तम जोशी
नाना प्रकार के रोग , शोक, आर्थिक संकट, कलह, व्यापार एवं कमाई में बरकत हेतु अर्ध रात्रि में विशेष फलदाई पूजा प्रयोग है
रविवार एवं सोमवार की मध्यरात्रि पर भगवान शिव एवं शालिग्राम जी की, शालिग्राम जी की मूर्ति नहीं मिलने पर भगवान विष्णु की विग्रह,या गोपाल जी की विग्रह ले सकते हैं भगवान विष्णु और भगवान शिव की विधिवत षोडशोपचार पूजा करने के पश्चात,
भगवान विष्णु को 108 बेलपत्र ॐ नमो भगवतेवासुदेवाय मंत्र बोलकर चढ़ाते जावें,
या ओम भगवते विभूति पते नमः
मंत्र बोलकर पत्र चढ़ाते जावे कामना को रखते हुए,
तथा भगवान शिव को ॐ ह्रां ह्रीं शिवाय नमः, या ॐ श्री शिवाय नमस्तुभयम् मंत्र बोलकर तुलसी दल मंजरी सहित अर्पण करते जावें , तत्पश्चात आरती , पुष्पांजलि, क्षमा प्रार्थना कर भगवान हरिहर से अपने सर्व मनोकामना पूर्ति हेतु आशीर्वाद प्राप्त करें, भगवान हरिहर आपके सर्व मनोकामना पूर्ण करें ॐ हरी हराए नमःआचार्य संतोष शर्मा
राष्ट्रीय उप संगठन -सद् विप्र समाज सेवा,
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-सद्गुरु कबीर सेना 7898522225,
9300903477,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.