विधायक कुंवर सिंह निषाद ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना का किया शुभारंभ कहा राज्य सरकार गांव के गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है इससे गांवों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में मजबूती मिलेगी
गुण्डरदेही । संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने शनिवार छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना का शुभारंभ ग्राम गब्दी व कांदुल में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का भूमिपूजन किया गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए रोजगार और आय के साधन उपलब्ध कराने के लिए गांव के गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए यहां विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वावलंबी और आत्मनिर्भर गांवों के सपने को साकार करने में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की महत्वपूर्ण भूमिका होगी इस योजना के माध्यम से गांवों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में मजबूती से कदम उठाया गया है उन्होंने कहा कि गांधी जी का मूलमंत्र है श्रम का सम्मान इसके लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है राज्य सरकार व्यक्ति को केन्द्र में रखकर योजनाएं बना कर संचालित कर रही है जिससे उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आए और आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी संतुराम पटेल सरपंच पंचगण व क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि सहित ग्रामवासी उपस्थित थे
CNI News गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.