डोंगीतराई के स्कुली बच्चो द्वारा गांव मे रैली निकालकर दिया स्वच्छता संदेश
गुण्डरदेही । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगीतराई में 19 नवंम्बर को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर व्याख्याता सतीश साहू के मार्गदर्शन में स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया स्वच्छ भारत मिशन के तहत विद्यालय के बच्चें व अन्य ग्रामीणजनों को स्वच्छ्ता के महत्त्व को बताकर जनजागृति का प्रयास किया गया बच्चों द्वारा रैली निकालकर व नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ गांव समाज व देश को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया इस अवसर पर हर घर शौचालय का उपयोग करने व खुले में शौच न करने का संकल्प लिया इस अवसर पर व्याख्याता सतीश साहू विपत नेताम राकेश पाटिल एलआर बंजारे सुबेचन्द साहू श्रीमती अनिता एक्का ममता साहू श्वेता अग्रवाल सुनीता पांडे शाला नायक राहुल निर्मलकर व स्कुली छात्रा छात्राएं व ग्रामवासी मौजूद थे
CNI News गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.