ग्राम रनपोटा वि.ख.मालखरौदा जिला सक्ति में रामबाई कन्हैया लाल साहू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय हसौद एवं कन्हैया लाल साहू वैदिक कान्वेंट स्कूल हसौद द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन चल रहा है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शा उ मा वि बरपानी प्राचार्य आर एन पटेल व स्टॉफ के एस ठाकुर,एल एस भोई, के के वर्मा, के बी नायक, टी सी भोई, श्रीमति वी नायक, एस पटेल, गणमान्य नागरिक निर्मल सिंह ठाकुर, राधाबाई जायसवाल सरपंच रनपोटा कन्हैया जायसवाल गुरूजी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
आर एन पटेल ने कहा एन एस एस से बच्चों का ब्यक्तित्व व चरित्र का निर्माण व सर्वागीण विकास होता है जिससे समाज व देश का निर्माण होता है। कार्यक्रम संचालक कार्यक्रम हसौद कालेज के प्राचार्य श्रीमति अलका साहू है। रात्रि में छात्र/छात्राओ द्वारा रोचक साहित्यिक व सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति डी गयी। कार्यक्रम अधिकारी प्रो पीताम्बर राय ने बताया शिविर में हसौद कालेज से 68 व कान्वेंट स्कूल से 20 कुल 88 छात्र/छात्राएं भाग ले रही है। इस अवसर पर प्रो हरीश चौहान, प्रो करुणा टांडे, कार्यक्रम अधिकारी अमरनाथ यादव, वर्षा साहू,वरिष्ठ दल नायक राजेश खूंटे, खेमराज कश्यप, टिकेश्वर साहू, कीर्तन भारद्वाज, अंजू साहू, शिवांगी नारंग सहित ग्रामवासी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.