डोंगरगांव
कविता पाठ से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, समाज के पदाधिकारियों, वरिष्ठों का युवाओं ने किया सम्मान।
युवा व महिला प्रकोष्ठ द्वारा दिवाली मिलन व कवि सम्मलेन का कार्यक्रम आयोजित
राजनांदगांव।
ग्राम तुमड़ीबोड़ में साहू समाज का दीवावली मिलन व कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। बीते रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती नीरा साहू, मनोनीत महामंत्री नीलमणि साहू, उपाध्यक्ष मदन साहू, माधव साहू सहित अन्य पदाधिकारियों व वरिष्ठों का नागरिक अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में शिरकत कर रहे कवियों ने सामयिक व अन्य रसों की कविता पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष व डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। डोंगरगांव तहसील अध्यक्ष हेमंत साहू, पूर्व महामंत्री अमरनाथ साहू ,समाजसेवी श्रीमती जयश्री साहू, जनपद सदस्य श्रीमती भुनेश्वरी साहू, सरपंच टीकम पटेल की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मंडल साहू समाज अध्यक्ष इंद्रसेन साहू, सचिव राजेश साहू के मार्गदर्शन में मंडल के 16 ग्रामों के ग्राम अध्यक्ष, युवा व महिला संयोजक सहित मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों के सम्मान के पश्चात कवि संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कर्मा माता, राजिम माता पर प्रकाश डालते हुए कवियों ने समाज को संदेश देने का प्रयास किया।
मुख्य अतिथि दलेश्वर साहू ने युवा प्रकोष्ठ के वासु साहू, घनश्याम साहू की टीम को धन्यवाद दिया। मंडल की महिला उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा साहू व उनकी टीम के कार्यक्रम के लिए सहाराना की गई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि, समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवा और महिला को जोड़ना बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम के शुभारंभ में जिला उपाध्यक्ष मदन साहू जी ने युवा व महिला प्रकोष्ठ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि, यह वाकई संतोषजनक है कि हमारी युवा पीढ़ी ऐसे आयोजनों के लिए आगे आ रही है। वरिष्ठों व अनुभवियों का मार्गदर्शन युवाओं के लिए काफी मददगार है। इन आयोजनों के सहारे समाज के सभी वर्ग को एक मंच पर आने का मौका मिलता है जो कि काफी आवश्यक है।
कार्यक्रम को तहसील अध्यक्ष हेमंत साहू ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, साहू समाज एक स्वच्छ समाज है। युवा पीढ़ी को नशाखोरी से भी बचना होगा। जिला साहू समाज के पूर्व महामंत्री डोंगरगांव तहसील के संरक्षक अमरनाथ साहू ने युवाओं को समाज की शक्ति व राष्ट्र शक्ति बताते हुए कहा कि निश्चित तौर पर युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ का यह कार्य बहुत सराहनीय है। ग्राम पंचायत तुमड़ीबोड़ के सरपंच टीकम पटेल ने धर्मांतरण पर अपनी बात रखी।
कार्यक्रम का संचालन मंडल सचिव राजेश साहू एवं घनश्याम साहू ने किया। वहीं युवा प्रकोष्ठ के संयोजक वासुदेव साहू ने आभार व्यक्त ने किया। कवि के रूप में उपस्थित थे वीरेंद्र तिवारी, ओम प्रकाश साहू अंकुर, महेंद्र बघेल मधु, धनराज साहू मनहोरा, लखन लाल साहू लहर, मनीष साहू मन, संतुराम गंजीर, श्रीमती भीखम साहू, श्रीमती सुजाता साहू, कु. केसरी साहू ने अपना कवि पाठ किया।
कवियों ने समाज की उन सभी बिंदुओं पर अपनी कविताएं पढ़ी। कवियों ने गीत-कविता अध्यात्म के साथ लोगों को बहुत रिझाया। कार्यक्रम में श्रीमती अंशु साहू, खेलूदास साहू, भुवाल साहू, पुरुषोत्तम साहू, सनत राम साहू, दीपक साहू, ओम साहू, कोमल साहू, केशव साहू, ऐश्वर्य साहू, युगल साहू, उत्तम साहू, हेमंत साहू, गोपाल साहू, विवेक भगबली, ढालसिंग, जितेंद्र साहू, चिदानंद साहू, लखन साहू आदि उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.