ःः खैरागढ़ जिला राजनांदगांव:ः
दिनांक 01.11.2022
- थाना खैरागढ़ पुलिस कार्यवाही कर चाकूबाज को किया गिरप्तार
- मुखबीर की सूचना पर थाना खैरागढ़ की त्वरित कार्यवाही।
- आरोपी के कब्जे से लोहे का चाकू बरामद कर आरोपी को भेजा गया जेल
मामले का सक्षिप्त विवरण - आज दिनंाक 31.10.2022 को प्रार्थी वेदांत सिंह पिता लाल रजिव सिंह उम्र 29 वर्ष साकिन राजफेमिली खैरागढ़ के रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुनील तामंग पिता छोंग तामंग हाल निवासी पुराना बस स्टैण्ड खैरागढ़ ने लगभग 20.30 बजे प्रार्थी से शराब पीन के लिए पैसा मांगा पैसा नही देेने पर आवेश में आकर गाली गलौज कर अपने जेब में रखे चाकू निकालकर प्रार्थी के पेट के बाये तरफ चोट पहुचाकर जान से मारने की धमकी देने लगा तभी वह उपस्थित प्रार्थी के साथीयों द्वारा बीच बचाव किया गया। आरोपी वह से भाग गया कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अरोपी के विरूद्ध अपराध क्र0 678/22 धारा 294,323,506,327 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना वरिष्ट अधिकारियो ं को दिया गया। लगातार हो रहे घटना को ध्यान में रखते श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश कुमार साहू के नेतृृत्व में, अपराधिक प्रवृृति के लोगो पर कानूनी शिंकजा कसने थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा निरंतर किया जाकर विवेचना के दौरान आरोपी चाकूबाज सुनील तामंग पिता छोंग तामंग को उसके घर पुराना बस स्टैण्ड खैरागढ घेरा बंदी कर आरोपी को पुलिस हिरासत मे लेकर एवं एक लोहे के चाकू को पुलिस कब्जे मे लेकर कड़ाई पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय खैरागढ़ के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि बिरेन्द्र चंद्रकार, प्रधान आरक्षक 793 तेजान सिंह, आरक्षक 660 डुलेश्वर साहू, आरक्षक 1464 कांता कुसरे का सराहनीय कार्य रहा।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.