लोकेशन छुरिया .. छतीसगढ
रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा
दिनांक 22/11/22
भाजपा नेताओं ने धान खरीदी केन्द्र किया निरीक्षण।।
भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष ने खुर्सीटिकुल एंव कुर्मादा धान खरीदी केन्द्र किया निरीक्षण
जिला भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष हीरेन्द्र साहू ने भाजपा नेताओं के साथ किया निरीक्षण ...
कांग्रेस सरकार में धान खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति बना चारागाह
छुरिया।।भारती जनता पार्टी मंडल कुमर्दा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा खुर्सीटिकुल व कुमर्दा धान खरीदी केंद्र का दौरा किया गया जिसमें किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हिरेंद साहू जी द्वारा समिति प्रबंधक से बात की तो पता चला समितियों में प्राधिकृत अधिकारी है और समिति प्रबंधक दोनों मिलकर उस संस्था में जो भी आवश्यकता हो डिमांड बनाकर उस समिति में सामान खरीदा जाता है
परंतु आज बिना डिमांड के समितियों में तालपत्री सुतली धान की भूसी रंग बिना डिमांड के लिए रहे हैं जो कि समिति प्रबंधक को भी सामान खरीदी की जानकारी नहीं है इसलिए सरकार सोसायटियों को चारागाह बना लिए है इसी चलते सरकार डर के कारण सेवा सहकारी समितियों में अध्यक्ष एवं सदस्यों का चुनाव नहीं करा रहे हैं डर हैं कहीं समितियों हाथ से ना निकल जाए ।
इसी बीच प्रदेश मंत्री कैलाश शर्मा जी ने बताया पिछले वर्ष भी सरकार की लापरवाही के चलते समय पर धान का उठाव नहीं होने के चलते समितियों में सार्टेज का मार सहना पड़ा था जिसको प्रबंधकों द्वारा सरकार के दबाव के कारण 0% कर दिया था उसके बाद उस समितियों को शासन के द्वारा प्रोत्साहन राशि दिया जाता है परंतु कांग्रेस की सरकार ने अभी तक प्रोत्साहन राशि नही दिया न ही सोसयटी के चिंता की इससे किसानों की सोसयटी को नुकसान हो रही है इसकी भरपाई कौन करेगा अगर सरकार को चिंता रहती किसानों की सहकारी बैंक का एटीएम 6 माह से बंद पड़ा है उसे सुधरा लेते हेड ऑफिस जैसे स्थान की यही स्थिति है बाकी की क्या बात करें पिछली सरकार ने किसानों की चिंता करते हुए हर बैंकों के पास एटीएम लगवाया था परंतु इस सरकार को किसानों की चिंता नहीं है बात बड़ी-बड़ी करते हैं मात्र सहकारी समितियों को चारागाह बना के रख दिए हैं इसी बीच मंडल अध्यक्ष गोपाल साहू, मंडल महामंत्री बोधन साहू, जनपद उपाध्यक्ष एकांत चंद्राकर, जनपद सदस्य भूपेंद्र नायक,अनिरूद्ध चंद्राकार, दीनदयाल साहू,दयाल दास साहू, गोपाल भुवार्य,कपिल बघेल, नवीन साहू,भुनेश्वर साहू, भूपेंद्र मिश्रा,रोहित नेताम, राकेश साहू, गणपत साहू , गोपाल सोनी व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा खुर्सीटिकुल और कुमर्दा सोसायटी का औचक निरीक्षण किया गया




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.