कुष्ठ किसी भी प्रकार का छुआछूत बीमारी नहीं है:–ध्रुवे
विकृति बचाओ शिविर में मुख्य अतिथि ध्रुवे पहुंचे
सी एन आई न्यूज दल्ली राजहरा से हर्ष रामटेके की रिपोर्ट
दल्लीराजहरा/डौंडी
विकृति बचाओ शिविर में मुख्य अतिथि बन अनुसुचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि श्री विक्रम धुर्वे पहुंचे। श्री धुर्वे ने विकृति बचाओ शिविर कायकर्म के अवसर पर चिखलाकसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुष्ठ रोगियों को साल वितरण किया गया। श्री ध्रुवे जी ने कहा की कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि ये कोई छुआछूत नही है। श्री ध्रुवे जी ने आगे कहा की कुष्ठ रोग का ईलाज अब पूरी तरीके से आ गया है। श्री ध्रुवे जी ने कहा की भारत सरकार द्वारा देश में राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियन्त्रण कार्यकम वर्ष 1955 में लागू किया गया, जिसे वर्ष 1983 में “राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम" नाम दिया गया। वर्ष 1982 में मल्टी ड्रग थेरेपी (एमडीटी) औषधी उपयोग में लायी गयी।
इस दौरान नगर पंचायत चिखलाकसा उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद जी नगर पंचायत चिखलाकसा पार्षद श्रीमति कुन्ती देवांगन जी, सुनीता गुप्ता जी आदि उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.