अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सरगुजा - पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा आज पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर ( सरगुजा भवन) मे जिला सरगुजा के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना /चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई। इस बैठक मे आईजी द्वारा साइबर अपराध से सम्बंधित मामलों मे विशेष रूचि लेकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। लघु अधिनियम के तहत जुआ सट्टा , अवैध मादक पदार्थो पर नकेल कसने अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। समस्त थाना प्रभारियों को संध्या पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त के दौरान विशेष चेकिंग अभियान चलाने एवं दुर्घटनाओ के मामलो मे कमी लाने के संबंध में यातायात से संबंधित नियमों को लोगों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने व पथ सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उन्होंने शहर के प्रमुख मार्गो पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध न्यायालीन कार्यवाही कर लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया करने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिये। आईजी द्वारा बैठक के दौरान सख्त निर्देश दिये गये कि थाना में आने वाले फरियादियों पर सौहार्द्रपूण व्यवहार कर उनकी समस्या को हल करें , किसी निर्दोष व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान ना करें , फरियादी के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करें। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाना और जांबाजी एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करना पुलिस का मुख्य कार्य है। थाना क्षेत्र में मेहनत और संवेदनशीलता से कार्य करने , ग्रामीण क्षेत्रों में बीट प्रणाली को मजबूत करने के साथ ही सूचना तंत्र को भी प्रभावी बनाने में पकड़ रखने व लोगों से जनसंपर्क कर गाँव की प्रत्येक गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल करने , क्षेत्र के ग्रामीणों और पुलिस अधिकारी व जवानों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिये। इसके अलावा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना गांधीनगर एवं थाना धौरपुर हत्याकांड का खुलासा करने में सक्रिय होकर कार्य करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों को प्रशस्तु पत्र देकर सम्मानित कर जवानों का हौसला अफजाई किया गया। इस समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला , नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल , उप पुलिस अधीक्षक एम०आर० कश्यप , उप पुलिस अधीक्षक कामता प्रसाद दीवान , उप पुलिस अधीक्षक इमानुएल लाकड़ा एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.