Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, November 1, 2022

खैरागढ़ पुलिस को मिली सफलता घरो एवं दुकानो में सेंधमारी को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार



दिनांक 01.11.2022

खैरागढ़ पुलिस को मिली सफलता घरो एवं दुकानो में सेंधमारी को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार 

थाना खैरागढ़ क्षेत्रो में घटित वारदात में घटना में प्रयुक्त मेा0सा0, सब्बल एवं नगदी रकम बरामद

पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में फैले दहशत से मिला निजात  

  दाऊ चौराचोरी का दूसरा आरोपी सौरभ गुनी भी गिरफ्तार        

           थाना खैरागढ़-गातापार क्षेत्र में लगातार चोरीे कुछ अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में सुनसान देखकर चोरी शिकायत प्राप्त हो रही थी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिनांक 10.10.2022 को रात में दाऊाचैरा खैरागढ़ में स्थित बिरेन्द्र देवांगन के किरान दुकान के पीछे दिवाल मेें संेध मारकर अंदर प्रवेश कर नगदी रकम, सिक्का, चांदी का सिक्का चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ मंे अपराध क्र0 627/22 धारा 457,380 भादवि0 दर्ज किया गया। इसी प्रकार दिनांक 11.10.2022 को प्रार्थी कोमल सिन्हा निवासी देवरी के बाजार में स्थित कम्प्यूटर दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे नगदी रकम लेपटाप बाॅक्स चोरी कर दुकान में आग लगा दिया है कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्र0 630/22 धारा 436,457,380 भादवि0 दर्ज किया गया।  लगातार हो रहे घटना को ध्यान में रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश कुमार साहू एवं सायबर सेेेल राजनांदगांव के संयुक्त टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने निर्देशित किया गया। इसी दरम्यान गोपनीय सुत्रो से पता चलने पर की सौरभ गुनी पिता सुरेश गुनी उम्र 21 वर्ष साकिन ठाकुरपारा वार्ड नं. 05 खैरागढ़ थाना खैरागढ़ का कम किमत पर बाॅक्स बेचने के लिए खरिदार ढुढ रहा था शंका के अधार पर जब संयुक्त टीम द्वारा सौरभ गुनी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर तब पुरे मामले का खुलासा करते हुए सिलसिले वार तरिके से घटनाओं को घटित करना स्वीकार करतेे हुये बताया कि  दिनांक 10.10.2022 को रात में दाऊचैरा में स्थित बिरेन्द्र देवांगन के किराना दुकान में अपने साथी याशर खान उर्फ शेरा़ के साथ किराना दुकान के पीछे का दिवाल संेधमारी कर नगदी रकम एवं चांदी के सिक्के एवं चिल्हर चोरी किये है। तथा दिनांक 11.10.2022 को रात्री ग्राम देवरी मे बाजार में स्थित कम्प्यूटर दुकान से नगदी रकम लेपटाप एवं साउण्ड बाॅक्स चोरी कर दुकान में आग लगाने से आरोपियों के दोनो पैर जल गया है। तथा दिनांक 09.10.2022 को थाना गातापार क्षेत्र में ग्राम बरबसपुर के किराना दुकान में चोरी कर समान को ग्राम देवरी में फेकना बताया है। आरोपी द्वारा बताये अनुसार आरोपी के निशान देही पर आरोपी सौरभ गुनी पिता सुरेश गुनी उम्र 21 वर्ष निवासी ठाकुरपारा वार्ड नं. 05  खैरागढ़ थाना खैरागढ़ के कब्जे सेएक नग छोटा साउण्ड बाॅक्स, कीमती 500/- दो नग चांदी का सिक्का, 1800/- रूपये नगदी एवं 610/- रूपये चिल्हर सिक्का घटना में प्रयुक्त एक नग सब्बल, एक नग मो0सा0, कीमती 20,000/ जप्त किया गया है। आरोपी ग ण सौरभ * और शेरा के द्वारा मोटरसाइकिल से रेकी कर सब्बल से सेंधमारी कर एवं ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए नीचे पुल का इस्तेमाल किया गया उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि बिरेन्द्र चन्द्राकर ,सउनि मयाराम नेता, आरक्षक 1220 अख्तर मिर्जा, आरक्षक 660 डुलेश्वर साहू, आरक्षक 821 लक्ष्मण साहू एवं सायबर सेल सउनि0 टैलेश सिह प्र0आरक्षक दानेश सिंह, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, त्रिभूवन यदु, शिशुपाल साहू, जयपाल कैवत्र्य, राज0 सायबर सेल आदित्य सिंह हेमन्त साहू का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।



*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad