डोंगरगढ़- डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मेंढ़ा में आज दिनांक 30-11 -2022 दिन बुधवार को ग्रामीणों द्वारा भारी मात्रा में नारा बाजी के साथ विद्युत विभाग का घेराव किया गया। विद्युत विभाग के घेराव में करीब 5-6 हजार ग्रामीण उपस्थित थे।ग्रामीणों का कहना है गत 10-12 वर्ष पहले ग्राम पंचायत मेंढ़ा में विद्युत विभाग द्वारा सब स्टेशन के लिए जगह का मांग किया गया था, जिस मांग को ग्रामीणों द्वारा अपनी निजी जमीन को आबंटन विद्युत विभाग को किया गया था। और यह भी आश्वासन दिया गया था की विद्युत वितरण कार्यालय मेंढ़ा में ही खोले जाएंगे। लेकिन विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी अपने वादे से मुकरते हुए विद्युत वितरण कार्यालय को मेंढ़ा के बजाय मुरमुंदा में खोला जा रहा है, जिसके लिए ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग का घेराव किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है मुरमुंदा से बड़ा गांव मेंढ़ा है यहां की आबादी 3000 से अधिक है,। इन मुद्दों को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश छाई हुई थी। यदि 1 सप्ताह के भीतर इनकी मांगे पूर्ण नहीं होती है तो इन्होंने नेशनल हाईवे कोलिहापुरी में चक्का जाम करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है , मेढ़ा की आबादी अधिक है, धान उपज मंडी ,उप स्वास्थ्य केंद्र ,शासकीय कार्यालय ,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवं सभी सुविधाएं यहां है , तो विद्युत कार्यालय भी मेढां में खोला जाना चाहिए।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन पटेल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.