डोंगरगांव विधानसभा तुमडी़बोड़ मे युवा कांग्रेस द्वारा भाजपा सहप्रभारी नितिन नवीन का पुतला दहन किया।
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. पलक वर्मा जी, सहप्रभारी राष्ट्रीय सचिव इक़बाल गरेवाल जी एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के सह-प्रभारी नितिन नवीन द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी कि मूर्ति अनावरण एवं छत्तीसगढ़ियावाद के अपमान
के विरोध में आज डोंगरगांव विधानसभा युवा कांग्रेस से नरेंद्र वर्मा प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, बलीश्वर नेताम उपाध्यक्ष (एसटी), टिकम सिन्हा उपाध्यक्ष, नवीन वर्मा महासचिव, टामेश वर्मा संयोजक- सोशल मीडिया युवा कांग्रेस डोंगरगांव विधानसभा के नेतृृत्व में
तुमड़ीबोड (उप तहसील) बस स्टैंड में यूंका के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ियावाद विरोधी होने के संदर्भ में नितिन नवीन मुर्दाबाद का नारा के साथ पुतला दहन कर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के नाम तुमड़ीबोड(डोंगरगांव) नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और नितिन नवीन को उनके गलती पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का मांग किया गया ।
नरेन्द्र वर्मा प्रदेश महासचिव ने कहा कि यदि नितिन नवीन माफी नहीं मांगेंगे तो आगे उग्र आंदोलन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू, लोकेश्वर वर्मा, कमलेश साहू, चंद्रेश नेताम, परमेश्वर साहू, हरिचंद पारधी, हेमन्त वर्मा द्वारा कहा गया कि एक और जहां यशस्वी मुखमंत्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढीयावाद को बढ़ावा देने व यहां के त्योहारों को राष्ट्रीय पटल पर प्रमोट करने का कार्य कर रहें है वहीं छत्तीसगढ़ की मूल भावना का अपमान करने वाले भाजपा नेता नितिन नवीन का बयान निंदनीय है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.