राज्य स्तर चित्रकला प्रतियोगिता मे नूपुर द्वितीय व हर्ष पोर्ते तृतीय स्थान प्राप्त कर कोटा विकास खंड के नाम किया रोशन
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर - राज्य स्तर प्रतियोगिता में नूपुर द्वितीय एवम हर्ष तृतीय स्थान प्राप्त कर कोटा विकास खंड के नाम किया रोशन कोविड के कारण लंबे समय से स्कूल से दूर रहने के कारण अंतर्मुख हो रहे बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए, राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ रायपुर द्वारा, प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक विभिन्न विधा मे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे कोटा विकास खण्ड से शा.प्रा शाला तिलकडीह,संकुल पोड़ी के होनहार छात्र हर्ष पोर्ते ने राज्य मे तृतीय स्थान हासिल किया।वहीं शा.पूर्व माध्यमिक शाला कन्या रतनपुर संकुल कन्या रतनपुर की छात्रा कु.नुपुर माली ने चित्रकला प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर में द्वितीय स्थान हासिल कर,हमारे कोटा विकास खण्ड के साथ साथ जिला एवम संभाग का नाम रोशन किया। इन दोनों के परिणाम पर के संस्था के प्रधान पाठक, प्राचार्य, कोटा विकास खंड शिक्षा विभाग के अधिकारी एवम कर्मचारियों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिए है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.