मुरैना।
शेर ने किया पत्रकार को घायल
आज जौरा के ग्राम रूनीपुर में ग्राम वासियों को एक शेर के होने की सूचना सुबह मिली ग्राम वासियों ने पुलिस एवं प्रशासन को शेर के होने की सूचना दी जिसके उपरांत वन विभाग एवं पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय पहुंचे अरविंदो एक्सप्रेस नामक न्यूज़ चैनल एवं अखबार के पत्रकार दिनेश जैन भी शेर की सूचना पर पहुंचे शेर के निकट पहुंचने पर शेर ने पत्रकार पर हमला कर दिया और पीठ को जबड़े में दबोच लिया मौके पर मौजूद वन कर्मी विनोद शर्मा एवं ग्रामीण दीपू एवं कमलु ने बड़ी बहादुरी से लाठियों इस शेर को मार कर भगाया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज उपाध्याय ने मौके से बताया कि ग्रामीणवासी बड़ी दहशत में है और अपनी छतों पर चढ़ गए हैं क्योंकि खेती किसानी काम चल रहा है ग्रामीण जन अपने खेतों पर जाने से डर रहे हैं उपाध्याय ने बताया कि रणथंबोर नेशनल पार्क से मोहन नाम का बाघ 2 महीने से भागा हुआ है जो कि पिछले दिनों चंबल नहर के किनारे ग्राम पचोखर में देखा गया था कल ही ग्राम गुर्जा एवं सरसैनी में होने की खबर मिली थी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.