मितानिन दिवस पर विधायक निषाद ने मितानिन बहनो को साड़ी भेंटकर किया सम्मान , कार्यक्रम मे कसडोल विधायक शकुंतला साहू रहे मौजूद
गुण्डरदेही । मितानिन दिवस के अवसर पर बुधवार को अर्जुन्दा मे गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद के द्वारा आयोजित मितानिन सम्मान समारोह मे आठ सौ मितिनिनो को साड़ी भेंटकर सम्मान किया गया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कसडोल विधायक व संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर व जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा थे मितिनिनो को संबोधित करते हुए शंकुतला साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मितान शब्दों का अलग ही महत्व है जहां मितान शब्द लग गया है
वहां निस्वार्थ भाव से सब कुछ भुलाकर सेवा देने के लिए तैयार रहते हैं हमारे मितानिन बहनों के नाम अनुरूप लगातार निस्वार्थ भाव से समाजहित में लगातार कार्य कर रही है और अपने कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाहन कर रहीं हैं मितानिन बहने कई जगह पंच व सरपंच बनकर आज पंचायत का प्रतिनिधित्व कर रही है कोरोना काल में हमारे बहनों का सम्मान नहीं कर पाए थे जो आज विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कर दिया है जो प्रशंसनीय है श्रीमती साहू ने विधायक कुंवर सिंह निषाद को दोबारा विधायक बनाने मितनिनो से निवेदन भी किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि हमारे मितानिन बहनें निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं जो काबिले तारीफ है शासन प्रशासन के कामों को कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रही है जिसका हम सम्मान कर रहे हैं उनके योगदान के सामने हमारा सम्मान तुच्छ है लेकिन हमे अपना फर्ज पुरा करना आवश्यक है मितानिन बहने बीस वर्षों से निस्वार्थ जनहित में जुड़कर ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य से लेकर अन्य आवश्यक कार्य में अपना योगदान दें रहें हैं राज्य सरकार हमेशा इनके साथ है मितानिन बहनों की मांगों को शासन प्रशासन देख सुन रही हैं उनके कार्यों को भी देख रही हैं निश्चित ही सरकार एक दिन इनकी मांगो को पुरा करेगे मुझे विश्वास है । कार्यक्रम मे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संतुराम पटेल भोजराज साहू कोदूराम दिल्लीवार चंद्रहास देवांगन सुषमा चंद्राकर रंजना देवांगन विजयपाल बेलचंदन संजय साहू उमाशंकर साहू सागर साहू सलीम खान सहित बड़ी संख्या मे मितनिन बहने व कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे
CNI News गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.