रतनपुर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत और एक व्यक्ति घायल
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर....गांधीनगर के पास अवैध रूप से मुरूम बोल्डर सप्लाई कर रहे हाईवा ने मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति को अपने चपेट में ले लिया जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति घायल है जिसे घायल अवस्था में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर ले जाया गया, महामाया चौक से गांधीनगर तक की सड़क बेजा कब्जा धारी की वजह से सकरा होते जा रहा है जिस पर आए दिन ट्रैफिक का दबाव बना रहता है और सड़क जाम की स्थिति बनते रहती है लेकिन शासन-प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रही है भारी वाहन की आवाजाही के साथ-साथ अवैध मुरूम खनन रतनपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है जिसकी खामियाजा आज एक मासूम को अपनी जान देकर गवानी पड़ी
मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी के ग्राम इटवा पाली में रहने वाला श्याम रतन बघेल अपने साथी बेमेतरा निवासी धनराज साहू के साथ केंदा गए हुए थे। जहा से शुक्रवार सुबह दोनों होंडा शाइन बाइक क्रमांक CG 10 ए वाई 2190 पर सवार होकर बिलासपुर लौट रहे थे। इसी बीच रतनपुर गांधीनगर के पास पहुंचे ही थे, तभी अवैध मुरुम और बोल्डर भरकर पीछे से आ रही हाईवा ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया। हाइवा की ठोकर से पीछे बैठा धनराज साहू थोड़ी दूर में जा गिरा, जिससे उसके पैर में चोट आई है वही अवैध मुररूम से भरा हाईवा श्याम रतन बघेल को कुचलते हुए आगे बढ़ गई जिससे मौके पर ही श्याम रतन बघेल की मौत हो गई।
घटना के बाद चालक हाईवा खड़ी कर फरार हो गया। घटना के बाद घायल धनराज साहू को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया है। वही पुलिस मामला दर्ज कर हाईवा चालक की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.