Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, November 5, 2022

बालोद पुलिस ने ग्राम अछोली में अज्ञात महिला की सुचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पहुंचाया गया सखी वन स्टॉफ सेंटर।

 



    बालोद पुलिस मानवता का परिचय देते हुए महिला को मिलाया अपने पति एवं पुत्र से

सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू

बालोद।पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरीश राठौर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डौण्डी लोहारा के नेतृत्व में दिनांक 03.11.2022 को जिला बालोद के चौकी संजारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम अछोली मेन रोड़ के पास ओम सांई दुकान के पास एक महिला बैठी हुई थी कि सुचना मिलने पर चौकी संजारी पुलिस तस्दीक पर पहुंचने पर अज्ञात महिला का नाम व पता पूछने पर अपने  जिला मंडला (म.प्र.) बताई जो पिछले दो माह से आस-पास के क्षेत्र में आयी हुं, व रास्ता भटक जाना बतायी तथा स्वयं के पास रूपये पैसे नहीं होने के कारण अपने घर नहीं जा पा रही हु, जो आज दिनांक 03.11.2022 को ग्राम अछोली में मिलने पर बालोद पुलिस अपने मानवता का परिचय देते हुए महिला का कोई जान पहचान एवं वारिसन नहीं होने पर डौण्डीलोहारा अस्पताल में महिला के उचित ईलाज कराया गया व महिला के परिजनों का पता लगाने के लिए जिला मंडला (म.प्र) पुलिस से संपर्क कर महिला के परिजनों से बात किया गया और उक्त महिला के संबंध में पुरी बाते बतायी गयी। जिसे आज दिनांक 05.11.2022 को महिला के पति एवं पुत्र सखी वन स्टॉफ सेंटर जिला बालोद पहुंचकर अपने पती एवं पुत्र को देखकर महिला भाव विभोर होकर रोते हुए अपने पति एवं बेटे से गले लगकर रोते हुए बालोद पुलिस का महिला एवं उसके परिवार वालो ने आभार व्यक्त किया । महिला के परिजनों के पता तलाश एवं सुरक्षित स्थान में पहुंचाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बालोद हरीश राठौर एवं थाना डौंडी लोहारा पुलिस का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad