संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ख्वास फडकी मानपुर (चौकी में संचालित) का किया औचक निरीक्षण
विधायक मोहला मानपुर इंद्रशाह मंडावी ने संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।
बच्चों से अध्ययन अध्यापन एवं संचालित सुविधाओं के संबंध में जानकारी लिया।
संस्था के बेहतर संचालन, परिसर की साफ सफाई के लिए अधीक्षक को दिया निर्देश
इस अवसर पर अनिल मानिकपुरी अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी चौकी, राजेंद्र देवांगन विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहला, प्रिंसिपल, अधिसक्षक एवम शालेय स्टाफ उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ मोहला से योगेन्द्र सिगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.