शिवसेना महिला सेना ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
शिवसेना की महिला सेना इकाई में भारी आक्रोश बालात्कारी को फासी देने किया माँग
सी एन आई न्यूज़ पलारी से खिलेंद्र सेन कि रिपोर्ट
बलोदाबजार (पलारी-)---शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु के आदेशानुसार जिलाध्यक्ष मनहरण साहु के निर्देशन में बलौदाबाजार जिला इकाई के महिला शिवसैनिको ने आज महिला सेना की जिलाध्यक्ष गंगोत्री साहु के नेतृत्व में शिवसेना भवन मातोश्री से रैली निकालकर कांकेर में छात्रा के साथ बालात्कार करने वाले छात्र नेता को फांसी की सजा दो , लव जिहाद बंद करों , लव जिहाद पर कड़े कानुन बनाना होगा की नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए गार्डन चौंक , कलेक्टोरेड़ रोड़ पहुंचे जहाँ पर तहसीलदार बलराम तंबोली दल बल के साथ पहुंचे और समझाइश देने लगे जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौपकर महिला शिवसैनिको ने बालात्कार के दोषियो को फास्ट्रेक कोर्ट में जल्द सुनवाई कर सिधे फांसी देने तथा हिन्दु लड़कियो को मुस्लिम युवको के द्वारा बहला फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले जाते हैं और उनके इज्जत के साथ खेलकर किसी के शरीर के कई टुकड़े कर या बड़े इमारतो के छत से फेंकर या गला दबाकर बड़े सुटकेस में भरकर जंगलो में फेंक देते हैं जिसपर कड़े कानुन नहीं होने के कारण आरोपी आसानी से बच जाते हैं । शिवसेना के द्वार लव जिहाद पर रोक लगाने तथा इस प्रकार के अपराधियो को फांसी देने की माँग करते हुए प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से शिवसेना कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु , जिलाध्यक्ष मनहरन साहु , जिला महासचिव भीखम यदु , महिला सेना जिलाध्यक्ष गंगोत्री साहु , युवासेना जिलाध्यक्ष खिलेन्द्र सेन जिला कार्यकारणी सदस्य राजेन्द्र वर्मा , कसड़ोल ब्लाँक अध्यक्ष जागेश्वरी मानिकपुरी , ब्लाँक उपाध्यक्ष केशव साहु , महिला सेना नगर अध्यक्ष गीता यादव , उपाध्यक्ष राजेश्वरी ध्रुव , पुष्पा यादव , अनिता यादव , प्रमिला मानिकपुरी , चमारिन पैंकरा , मीना यादव , जानकी यादव , हठयारिन , पुसईय्या यादव , शांति देवाँगन , रामबाई शर्मा , रानी ध्रुव , धिरजा पटेल , गीता मानिकपुरी , ललिता यादव ,अश्वनी साहु , एवं सैंकड़ो शिवसेना महिला सेना के पदाधिकारी शामिल हुए


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.