सुरक्षा मानकों के अनुरूप तकननीकी-विशेषज्ञ और कुशल कामगार के साथ भोरमदेव मंदिर की सुदृढ़ीकरण का कार्य होगा प्रांरभ
पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग की तकनीकी-विशेषज्ञ टीम ने भोरमदेव मंदिर का अवलोकन किया
कलेक्टर, एसपी और पुरात्तव विभाग के अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक
भोरमदेव मंदिर परिसर में छत्तीसगढ़ पुरात्तव एवं संस्कृति विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्य एक नजर में
ऽ भोरमदेव मंदिर के नींव सुदृढ़ीकरण
ऽ रिनावेशन
ऽ मंदिर के छत से पानी के रिसाव को रोकने वाटर प्रूफिंग
ऽ केमिकल रिपेयरिंग
कवर्धा, 05 नवम्बर 2022। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थापित 11वीं शताब्दी की प्राचीन, ऐतिहासिक,पुरातात्तविक एवं जनआस्था से जुडे़ स्थल भोरमदेव मंदिर की नींव सुदृढ़ीकरण एवं अन्य तकनीकी कार्य पुरात्तव एवं संस्कृति विभाग की विषय-विशेषज्ञ एवं कुशल कामकारों के द्वारा शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। भोरमदेव मंदिर के नींव
एवं अन्य सृदृढ़ीकरण कार्य प्रांरभ करने से पहले आज संस्कृति एव पुरात्तव विभाग के तकनीकी एवं विषय विशेषज्ञों की टीम ने आज भोरमदेव मंदिर परिसर का अवलोकन किया।
टीम ने बताया कि प्राचीन भोरमदेव मंदिर की नींव को मजबूत बनाने के लिए तकनीकी रूप से कार्य किया जाएगा। इसके लिए चरणबद्ध कार्य किए जाएंगे। टीम ने पूर्व में प्रांरभ किए गए खुदाई कार्य का अवलोकन किया। यहां बतलाया गया कि पुरात्तव विभाग के सुरक्षा मानकों के अनुरूप ही कार्य किए जाएंगे।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने संस्कृति एवं पुरात्तव विभाग के तकनीकि टीम और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। पुरात्तव विभाग के अधिकारियों ने भोरमदेव मंदिर परिसर में होने वाले प्रस्तावित कार्यों और कार्य योजना की विस्तृत जानकारी भी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिंह, एएसपी श्रीमती मनीषा ठाकुर, पुरातत्व वेत्ता श्री प्रभात कुमार सिंह, सहायक अभियंता श्री सुभाष जैन, चेतन कुमार मनहरे, बोडला एसडीएम श्री पीसी कोरी, लोक निर्माण अभियंता श्री बीएस चौहान, डिप्टीकलेक्टर श्री संदीप ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.