कुंडा (पंडरिया)- एक बार फिर प्राथमिक शाला गुंझेता के शिक्षक भरत कुमार डोरे बिहार राज्य में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किए।बालरक्षक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र, भारत के तत्वाधान में *राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला सह सम्मान समारोह होटल स्टार में मुख्य अतिथि प्रो. टी.एन.सिंह डायरेक्टर आईआईटी बिहार,विशिष्ट अतिथि आभा रानी एससीईआरटी बिहार के हाथों आज सम्मानित हुए*
कबीरधाम के शिक्षक भरत कुमार डोरे को शिक्षा के क्षेत्र में कर्तब्यनिष्ठा, समर्पण भावना, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, उत्कृष्ट नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियों , शिक्षा में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग करते हुए स्मार्ट क्लास का संचालन, बेटी बचाओ बेटी बचाओ अभियान, जिले में नशा मुक्ति रथयात्रा संदेश अभियान के सफल संचालन के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में *जीवन गौरव, सरस्वती सम्मान, हिंदी सेवी सम्मान* से सम्मानित किया गया।
शिक्षक भरत कुमार डोरे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले में पूर्व से ही चर्चा में रहे हैं। उनकी बहुमुखी प्रतिभा के कारण उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात एवं राजस्थान में भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। वे शिक्षा और विद्यार्थियों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित शिक्षक हैं। विद्यार्थियों के लिए न केवल शैक्षणिक अपितु सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए वे आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हें आगे बढ़ाने के लिए तन, मन,धन, से पूर्ण रूप से समर्पित रहते हैं। एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करते हुए बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु निरंतर मार्गदर्शन देते रहते हैं तथा ड्राप आउट बच्चों को मुख्य धारा में वापस लाने प्रयास करते रहते हैं। शिक्षक श्री डोरे को राज्य बिहार में सम्मान प्राप्त होने पर कबीरधाम जिले के जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.के. गुप्ता,पंडरिया बीईओ श्री फिरोज खान, शिक्षकगण,प्राथमिक शाला गुंझेटा के श्रीमती शैल सोयम,मनीषा मंगेशकर शिक्षिकाओं सहित पालकों और विद्यार्थियों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।
*CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट।*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.