पैसा उगाही मामले में मारपीट का आरोपी कथित पत्रकार जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - पटवारी से पैसे की उगाही करने और ना देने पर गाली गलौच एवं मारपीट करने वाले कथित पत्रकार को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी अवैध पैसे की मांग करने पर अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है।
इस संबंध में पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस 15 नवंबर को ग्राम सलखन में पदस्थ पटवारी दिलेश्वर कश्यप अपना कार्यालयीन काम पूरा कर तहसील कार्यालय शिवरीनारायण फाईल जमा करने जा रहा था। तभी शाम करीब पौने पांच बजे शिवरीनारायण लक्ष्मी वस्त्रालय के सामने कथित पत्रकार शुभम मिश्रा पत्रकारिता का धौस दिखाते हुये कहा कि तुम किसानो से बहुत अवैध वसुली करते हो मुझे भी पैसे दो। ये कहते हुये वह पैसे की मांग करने लगा और नही दोगे तो तुम्हारे बारे में गलत खबरे छाप कर तुम्हे बदनाम कर दूंगा , तुम्हे सस्पेंड करा दूंगा कहते हुये अश्लील गाली गलौज करने लगा और पैसा नही देने पर हाथमुक्का से मारपीट किया।प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्धअपराध क्रमांक 372/22 धारा 186 , 327 , 385 , 332 , 353 , 294 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना पश्चात आरोपी शुभम मिश्रा उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नं 13 शिवरीनारायण को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। अवैध पैसे की मांग करने के लिये आरोपी के विरुद्ध दूसरी बार अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रविन्द्र अनन्त ,उपनिरीक्षक आर० एल० टोण्डे , सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर यादव , प्रधान आरक्षक रुद्र कश्यप , किशोर दीवान का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.