नशे की हालत में घर जमाई ने ले ली बुजुर्ग सांस की जान
घर जमाई ने नशे की हालत में ली अपनी बुजूर्ग सास की जान,
• जलाऊ लकडी से सिर पर मारकर की हत्या, मानपुर पुलिस और सायबर सेल की टीम ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
प्रार्थी जयसिंग ने थाना आकर सूचना दिया कि इनकी भाभी श्रीमती सामको बाई कोडोपी पति जैनू कोडोपी उम्र 50 साल साकिन उरझे, थाना मानपुर जो कि रात्रि में खाना खाने के बाद घर के बरामदे में आग सेक रहे थी। उसी दौरान आरोपी सुदामा बोगा शराब के नशे में अपनी पत्नि से लड़ाई झगडा कर रहा था, उसी समय सास बीच बचाव कर झगडा को छोड़ा रही थी, कि आरोपी द्वारा गुस्से में आकर पास में पडे जलाऊ लकड़ी से मृतिका सामको बाई के सिर पर लगातार तीन चार बार मारा जिससे मृतिका वही पर गिर पढी।जिसे गिरा देख उसकी बेटी द्वारा बेहोश हालत और वहां से आरोपी सुदामा बोगा अपराध घटित कर फरार हो गया । बाद में मृतिका की बेटी केद्वारा वाहन 108 एम्बुलेंस से CHC मनपुर लाया गया। जहां पर डाक्टर साहब द्वारा चेक करने पर मृत होना बताया, प्रथम दृष्टया मृतिका के सिर में चोट आने से थाना मानपुर में अप0 98/2022 धारा 302 भादवि कायम किया गया, फरार आरोपी के पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक जिला मोहला मानपुर अ. चौकी वाई अक्षय कुमार (भा0पु0से0) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में दिनांक 20/11/2022 को आस पास के गांवों मे पता तलाश किया गया, जो आरोपी जंगल में छुपा हुआ था, जिसे सायबर सेल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया। आरोपी गिरफ्तार कर माननीय न्यायाल अं0 चौकी ज्युडिशियल रिमांड भेजा जाता हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल ठाकुर, सउनि कार्तिक चंद्रवंशी, प्र0आर0 875 नरेश मंडावी, प्र0आर0 339 डीगेश्वर नेताम, आर0 476 मेहर भंडारी, आर0 1627 वृंदा पाटिल का सराहनीय भूमिका रहा ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.