दो दिवसीय श्री रानी सती दादी जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम ।
रायपुर । प्रति वर्षानुसार श्री रानी सती मंदिर, राजा तालाब ,रायपुर में दादी जी का जन्मोत्सव (मंगसिर नवमी) 17 और 18 नवंबर 2022 को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
मंदिर समिति के प्रचार प्रसार प्रभारी कैलाश अग्रवाल ने बताया कि हर साल अगहन माह की नवमी तिथि को श्री रानी सती दादी जी का जन्म उत्सव मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह भारी संख्या में दादीजी के श्रद्धालुओं द्वारा दादीजी के जयघोष के साथ सुबह 7 बजे मंदिर का द्वार खुला और भक्तगण एक दूसरे को दादी जी के जन्म की बधाई देकर जात-धोक की पूजा की।
दोपहर 2:00 बजे से दादी जी का गुणगान करने के लिए भारी संख्या में महिलाएं एक जैसे लाल पीली और पुरुष भक्त सफेद पजामा कुर्ता के परिधान में सामूहिक सकीर्तन मंगल पाठ किया गया ।इसमें प्रसंग अनुसार जन्मोत्सव, बधाई ,मेहंदी ,गजरा मुकलावा, उत्सव मनाते हुए महोत्सव का रुप दिया।
जो संध्या 6:30 बजे महा आरती के बाद 56 भोग प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ।
उत्सव के माध्यम से भावी पीढ़ियों में रीति-रिवाजों की,संस्कृति की जानकारी एवं आपसी भाईचारे का विकास होता है।
धन्यवाद ।
कैलाश अग्रवाल
प्रचार प्रसार प्रभारी
रानी सती मंदिर समिति
राजा तालाब, केनाल रोड रायपुर (छत्तीसगढ़)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.